गंगापुर सिटी| 27 वीं यात्रा में भगवती जागरण के साथ भंडारा का आयोजन किया। गंगापुर सिटी मां इंदरगढ़ बिजासन सेवा समिति के तत्वाधान में इंदरगढ़ दरबार जिला बूंदी की 27 वीं मासिक बस यात्रा में जयपुर मंडावरी हिंडौन करौली गुड़गांव सपोटरा गंगापुर सिटी क्षेत्र के सैकड़ो भक्त शामिल हुए शनिवार रात्रि 9:00 बजे इंदरगढ़ भवन स्थित महारानी पैलेस धर्मशाला में माता का दरबार सजाकर विशाल भगवती जागरण के आयोजन में सुप्रसिद्ध कलाकार मनोज शर्मा एंड म्यूजिकल ग्रुप पार्टी द्वारा माता रानी के भजनों की एक से एक प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया जागरण में दर्शकों ने जमकर ठुमके लगाए जागरण प्रातः 4:30 बजे तक चला रविवार प्रातः 6:00 भक्त देवी चरण गर्ग अशोक करौली नगर पालिका पूर्व चेयरमैन सुरेश सिंघल रमेश चंद जीवद कैलाश चंद राम अवतार महोली दिनेश करणपुर सुनील उदेई आकाश गर्ग राहुल अग्रवाल राकेश मीणा रॉकी करौली एइएन के,जी गुप्ता रजनीश, हैप्पी शैलू आदि सहित सैकड़ो महिला पुरुष बच्चों द्वारा माता रानी की ध्वजा हाथों में लेकर भक्त देवी चरण द्वारा माता रानी की तस्वीर सिर पर धारण कर ढोल नगाड़े और जयकारों के साथ 108 मीटर लंबी विशाल चुनरी चढ़ाने व माता के दर्शन के लिए नाचते गाते सैकड़ो भक्त देवी के भवन के लिए रवाना हुए जयकारों से भवन मार्ग एवं आकाश गूंजयामान होकर भक्तिमय हो गया माता रानी को 108 मी लंबी विशाल चुनरी ओढ़ाकर माता के दर्शन कर परिवार व देश खुशहाली की कामना की प्रातः 9:00 बजे कन्याओं को भोजन कराकर भंडारे में सैकड़ो श्रद्धालुओं ने पंगत पर प्रसादी पाई समिति महामंत्री वेद प्रकाश मंगल ने बताया की प्रतिमाह इंद्रगढ़ माता की यात्रा कार्यक्रम के साथ प्रत्येक तीसरे माह में चुनरी महोत्सव कार्यक्रम आयोजन किया जाता है इस बार 27वीं यात्रा में चुनरी महोत्सव में सैकड़ो भक्तों ने भाग लेकर माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त किया मंगल ने बताया कि सभी के सहयोग से भवन के पास धर्मशाला निर्माण का कार्य प्रगति पर है शीघ्र ही धर्मशाला निर्माण होने पर यात्रियों एवं श्रद्धालुओं को सुविधा प्राप्त हो सकेंगी|


2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।