मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में ब्लाँक के चुनिंदा प्रधानाचार्य एवं वरिष्ठ शारीरिक शिक्षकों की एक आवश्यक बैठक राउमावि कुशलगढ में आयोजित


कुशलगढ़| जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक बांसवाड़ा के निर्देशानुसार ब्लॉक कुशलगढ़ को 69वी जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं हेतु वॉलीबॉल छात्रा, जिमनास्टिक एवं तीरंदाजी छात्र-छात्रा 17 वर्ष एवं 19 वर्ष आवंटित की गई जिसके निमित्त भीमजी सुरावत मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में ब्लाँक के चुनिंदा प्रधानाचार्य एवं वरिष्ठ शारीरिक शिक्षकों की एक आवश्यक बैठक राउमावि कुशलगढ में आयोजित की गई जिसमें सर्वसम्मति से संयोजक विद्यालय के रूप में पीएम श्री रा. उ. मा. वि. टिमेडा बड़ा को नामित किया गया। संस्था प्रधान कन्हैयालाल डोडियार ने इसका सहमति पत्र मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को प्रेषित किया कार्यक्रम में विनोद रावत प्रधानाचार्य पोटलिया, बहादुर सिंह डामोर प्रधानाचार्य उकाला,करण सिंह अड़, प्रधानाचार्य बस्सी,लाल सिंह मुनिया प्रधानाचार्य भगतपुरा,एवं राकेश चंद्र कटारा हरसिंह खड़िया,कमलेश चौधरी एवं रमेश बारिया शारीरिक शिक्षक ने अपनी उपस्थिति दी।


यह भी पढ़ें :  तपस्वीयों ने किया आर्यिका विज्ञानमति माताजी को श्रीफल भेंट
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now