सवाई माधोपुर, 14 मई। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के निर्देशानुसार बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर की सचिव समीक्षा गौतम द्वारा राजकीय सम्प्रेषण एवं किशोर गृह सवाई माधोपुर का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान सचिव समीक्षा गौतम द्वारा राजकीय सम्प्रेक्षण गृह में निरूद्ध बाल अपचारियों के अध्ययन, उनको मिलने वाली मूलभूत सुविधाएं, शौचालय एवं स्नानघर की साफ-सफाई आदि के जानकारी ली गई। इस दौरान उन्होंने रसोईघर सहित लाईब्रेरी का भी निरीक्षण किया। सचिव समीक्षा गौतम द्वारा बाल अपचारियों को अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिये अपराधों से दूर रहने के लिये प्रेरित किया गया। राजकीय सम्प्रेक्षण एवं किशोर गृह के अधीक्षक विमलेश कुमार को बाल अपचारियों के सुधार हेतु कार्य करने एवं उनके स्किल डवलपमेन्ट पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए। साथ ही बाल अपचारियों को रचनात्मक एवं उपयोगी किताबें उपलब्ध करवाने के संबंध में निर्देश दिए, सचिव समीक्षा गौतम ने बताया कि इससे बाल अपचारियों में पढ़ने और सोचने की क्षमता का विकास होगा एवं बाल अपचारियों के अपराध सुधार में मदद मिलेगी। इस दौरान सचिव समीक्षा गौतम द्वारा राजकीय सम्प्रेक्षण गृह में निरूद्ध बाल अपचारियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं के बारे में पूछताछ की गई। सम्प्रेक्षण एवं किशोर गृह की साफ-सफाई व्यवस्था एवं उनको मिल रही सुविधाओं के प्रति बाल अपचारियों द्वारा संतोष व्यक्त किया गया। सचिव समीक्षा गौतम द्वारा सम्प्रेक्षण एवं किशोर गृह की व्यवस्थाओं एवं सुधारात्मक प्रयासों की सराहना की गई तथा उसे और भी बेहतर करने की दिशा में सुझाव दिए गए।
इस दौरान प्रिंसीपल मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड अंकिता सिंहल, काउंसलर गिर्राज प्रसाद शर्मा, न्यायमित्र नंदकिशोर बैरवा एवं तपेश जैन उपस्थित रहे।

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.