ग्राम पंचायत करमोदा में विशेष रूप से सक्षम व्यक्तियों के संबंध में जागरूकता शिविर आयोजित


सवाई माधोपुर, 14 मई। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सवाई माधोपुर के निर्देशानुसार मंगलवार को ग्राम पंचायत करमोदा में विशेष रूप से सक्षम व्यक्तियों (दिव्यांगजनों) के अधिकारों और कल्याण से संबंधित विषयों पर एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का संचालन जिला विधिक चेतना समिति के सदस्य कृष्णपाल सिंह एवं अधिकार मित्र मगनलाल मीना द्वारा किया गया।
शिविर में कृष्णपाल सिंह ने उपस्थित ग्रामवासियों को विशेष रूप से सक्षम व्यक्तियों के कानूनी अधिकारों, नालसा योजना-2024 के अंतर्गत मिलने वाली निःशुल्क विधिक सहायता, ट्रांसजेंडर अधिकार तथा राज्य व केंद्र सरकार द्वारा दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की।
अधिकार मित्र मगनलाल मीना ने दिव्यांगता के विभिन्न प्रकार जैसे शारीरिक, बौद्धिक, भावनात्मक और व्यवहारिक विकलांगता के बारे में बताते हुए इनके लिए उपलब्ध शैक्षिक सहायता, चिकित्सकीय सेवाएं और कौशल विकास कार्यक्रमों से भी ग्रामवासियों को अवगत कराया। इस दौरान उन्होंने विशेष योग्यजन व्यक्तियों को समाज में आने वाली चुनौतियों जैसे सामाजिक भेदभाव एवं संसाधनों की कमी को दूर करने हेतु सुझाव दिए।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now