सवाई माधोपुर, 14 मई। राजस्थान सरकार के न्याय विभाग के लाईट्स पोर्टल पर न्यायिक प्रकरणों की प्रविष्टि, अपडेशन एवं प्रगति की समीक्षा बैठक बुधवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर संजय शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में जिले के सभी विभागीय अधिकारियों एवं प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि लाईट्स सॉफ्टवेयर पर अपलोड होने से शेष प्रकरणों को त्वरित रूप से अपलोड किया जाए। जिन प्रकरणों में राज्य सरकार के हित प्रभावित होते हैं, उनमें समयबद्ध रूप से प्रतिरक्षा की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने सभी ओआईसी अधिकारियों को निर्देशित किया कि अवमानना याचिकाओं में जवाब शीघ्र प्रस्तुत करें तथा न्यायालय में लंबित प्रकरणों की अद्यतन स्थिति नियमित रूप से पोर्टल पर दर्ज करें। एक वर्ष या उससे अधिक समय से लंबित प्रकरणों में तत्काल जवाब प्रस्तुत कर पोर्टल पर उसकी प्रविष्टि की जाए। उन्होंने कहा कि 10 वर्ष से अधिक और 20 वर्ष से अधिक समय से लंबित न्यायिक प्रकरणों की समीक्षा कर नियमानुसार कार्यवाही करें, ताकि राज्य हित सुरक्षित रह सके। साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि 30 मई, 2025 तक सभी लंबित प्रकरणों में जवाबदावा प्रस्तुत कर अपडेशन सुनिश्चित करें, अन्यथा संबंधित अधिकारी उत्तरदायी माने जाएंगे।
उन्होंने कहा कि न्यायालय द्वारा पारित आदेशों की समयबद्ध पालना अत्यंत आवश्यक है। तथ्यात्मक रिपोर्ट पोर्टल पर समय रहते डाली जाए, जिससे अधिवक्ताओं को न्यायालय में जवाब प्रस्तुत करने में सहायता मिल सके। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि लापरवाही या देरी के लिए संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जा सकती है।
इस अवसर पर विधि अधिकारी सत्यभान सिंह द्वारा न्यायालयों में आने वाले प्रकरणों की प्रक्रियाओं, चुनौतियों एवं समाधान पर विस्तारपूर्वक जानकारी साझा की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य राज्य सरकार के विरुद्ध लंबित प्रकरणों में समयबद्ध एवं प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करना था, ताकि सरकार के हितों की रक्षा की जा सके।
बैठक में ज्वाबदावा से शेष प्रकरणों, पालना से शेष प्रकरणों, अपील व अवमानना प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा की गई तथा न्याय विभाग की वेबसाइट लाईट्स पर नियमित प्रविष्टि सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसआईयूसीडब्ल्यू ओमप्रकाश मीना, एसडीएम चौथ का बरवाड़ा दामोदर सिंह, एसडीएम गंगापुर बृजेन्द्र मीना, अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग बीएल मीना, जिला रसद अधिकारी रामभजन मीना सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।