नरेगा कर्मियों को दी वित्तीय साक्षरता की जानकारी


लालसोट 14 मई। सिन्दोली गाव में 13 मई 2025 को मैं प्रगति कार्यक्रम के अंतर्गत वित्तीय साक्षरता जागरूक किया गया। इस पहल का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और उन्हें वित्तीय निर्णय लेने में समर्थ बनाना था।
कार्यक्रम का आयोजन ग्रामीण विकास ट्रस्ट और क्रिसिल फाउंडेशन के सहयोग से किया गया, जिसमें ब्लाक कॉर्डिनेटर उर्मिला मीना, सैकड़ों ग्रामीण महिलाओं, सखियों ने भाग लिया साथ ही उर्मिला मीना ने बताया कि बैंकिंग प्रक्रियाओं, बचत, निवेश, ऋण प्रबंधन, और सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई उर्मिला मीना महिलाओं को उनके वित्तीय अधिकारों के बारे में जागरूक किया और उन्हें आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर उपस्थित ब्लाक कॉर्डिनेटर उर्मिला मीना ने बताया कि वित्तीय साक्षरता महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। साथ ही उनको सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now