शिक्षक समस्याओं पर की गई चर्चा


सवाई माधोपुर |राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) उपशाखा वजीरपुर की मीटिंग मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर सोहनलाल गुप्ता प्रदेश मंत्री भरतपुर संभाग की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
उप शाखा अध्यक्ष श्रीजेश गुर्जर ने बताया कि मीटिंग में शिक्षक समस्याओं पर चर्चा की गई जिनमें महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम राजकीय विद्यालय के लिए परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके शिक्षकों को पदस्थापन जुलाई माह से पूर्व दिया जाए तथा प्रवेश प्रक्रिया ऑफलाइन की जावे जिससे ग्रामीण महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में समय पर प्रवेश ग्रामीण दिलवा सके, क्योंकि ग्रामीणों में शिक्षा एवं जानकारी का अभाव रहता है,ग्रीष्म अवकाश एवं रविवार में विभिन्न प्रकार की परीक्षा ड्यूटी करने की ऐवज में उपार्जित या क्षतिपूर्ति अवकाश का लाभ दिया जाए, शिक्षको की पूरी सेवा काल में पीएल का लाभ 300 से बढ़ाकर 400 किया जावे, राज्य के सभी सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों को शिक्षक एप के माध्यम से उपस्थित दर्ज करने को राज्य सरकार ने अनिवार्य किया है, जबकि एक तरफ सरकार मोबाइल पर पूर्णत पाबंदी लगाती है और कुछ ग्रामीण इलाकों में सभी कंपनियों की सिम के टावर भी नहीं आते है, जुलाई माह से पूर्व तृतीय श्रेणी अध्यापक, द्वितीय श्रेणी अध्यापक, व्याख्याता,वाईस प्रिंसिपल, प्रिंसिपल एवं जिला शिक्षा अधिकारियों की वर्तमान सत्र 25-26 तक की पदोन्नति की जावे, केंद्र सरकार द्वारा सूर्य घर योजना के तहत विद्यालयों की छतों पर रूफ टॉप सोलर पैनल लगाये जाने चाहिए जिससे कि विद्यालय की छात्र-छात्राओं को लाभ मिल सके क्योंकि ग्रामीण में दिन में लाइट कटौती रहती है,नरेश कुमार मीणा शारीरिक शिक्षक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मोतीपुरा द्वारा अगस्त 24 को घरेलू परिस्थितियों के कारण त्यागपत्र दिया था लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं होने पर पत्र लिखने का निर्णय लिया गया, 2024-25 से पूर्व क्रीड़ा शुल्क जिले स्तर की प्रतियोगिता का लगभग 75 लाख राशि का भुगतान समय पर जिला स्तरीय प्रतियोगिता करवाने वाले विद्यालय को नहीं मिला है इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक सवाई माधोपुर से करवाने का निर्णय लिया है। मीटिंग में पवन शर्मा,मुजम्मिल, हंसराज मीणा, धर्मपाल मीणा, मनोज जाट, शेर सिंह जाटव, दशमी दास जाटव, प्रियंका पूनिया, आंचल भारद्वाज, अंजना कुमारी, माया गुप्ता, मिथिलेश एवं अन्य शिक्षक उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें :  सरकारी जमीनों को करवाएं अतिक्रमण मुक्त: जिला कलक्टर
Vishwkarma Electric

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now