भारत विकास परिषद की महिला सदस्यों ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर फहराया तिरंगा


भारत माता की जय, वन्देमातरम, जय हिंद के नारो से गुंजा आईबीवीएम स्कूल परिसर

भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) आपरेशन सिंदूर की सफलता पर भारतीय सेना ने अपने अदम्य साहस बहादुरी से पाकिस्तान के आतंकवादियों के कैंप को निशाना बनाते हुए तबाह कर दिया साथ ही पाकिस्तान द्वारा ड्रोन एवं मिसाइल के हमले को भी भारतीय सेना द्वारा अतिआधुनिक तकनीक से निर्मित हथियारों द्वारा हवा में ही मार गिराया इस को लेकर भारत विकास परिषद चन्द्र शेखर आजाद शाखा के संस्थापक अध्यक्ष कैलाश सोनी के नेतृत्व में कमांडो राजकुमारी, भाविप महिला प्रमुख विजय लक्ष्मी समदानी, कल्पना सोनी, आशा काबरा, भारती काबरा के सानिध्य में आईबीवीएम स्कूल नेहरू रोड पर तिरंगा झंडा भारत माता की जय वन्देमातरम जय हिंद के नारे के साथ पूरे जोश उत्साह से फहराया। इस दौरान प्रांतीय संयुक्त महासचिव शिवम प्रहलादका, विनोद कोठारी, अमित सोनी, विनीत शर्मा, अनुरोध अजमेरा, शारदा चेचानी, सुनीता शर्मा, कल्पना सोनी, संगीता जागेटिया, दिव्या जिंदल, ज्योति भदादा, खुशबु जैन, पिंकी सोमानी, मीनू सोमानी, राखी बाहेती, मधु राठी, निशा बाहेती, सोनिका सिंघवी, संगीता अजमेरा, अर्पित नंदावत, सार्थक भदादा, पंकज मिश्रा उपस्थित थे। प्रांतीय पधाधिकारियो से रिंकू सोमानी, कैलाश आचार्य, अरुण बाहेती, का सानिध्य रहा।


यह भी पढ़ें :  आइसीएआई भीलवाडा शाखा द्वारा बैंक ऑडिट में सॉफ्टवेयर के व्यावहारिक ज्ञान पर सेमिनार आयोजित
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now