भाविप चंद्रशेखर आजाद शाखा का अभिरूचि शिविर सम्पन्न


9 विधाओं में दिया प्रशिक्षण, 122 लाभार्थीयो ने लिया भाग

भीलवाड़ा।  भारत विकास परिषद चंद्र शेखर आजाद शाखा द्वारा आयोजित अभिरूचि शिविर में कुल 9 विधाओं में प्रशिक्षण दिया गया। शिविर के समापन पर प्रांतीय प्रभारी श्रीमती शारदा चेचानी, सुनीता शर्मा एवं कमांडो राजकुमारी द्वारा भारत माता और स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन किया गया। शिविर मे प्रांतीय पधाधिकारियो से रिंकू सोमानी, शिवम प्रह्लादका, कैलाश आचार्य, अरुण बाहेती, अमित सोनी का सानिध्य रहा। संरक्षक कैलाश सोनी व विनोद कोठारी का मार्गदर्शन रहा। संयोजिका महिला सहभागिता विजय लक्ष्मी समदानी ने बताया की शिविर में संस्कार निर्माण व महिला सशक्तिकरण को ध्यान में रखते हुए गीता श्लोक सहित 4 व्हीलर, ड्राइविंग, स्विमिंग, मेहंदी एवं आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया। बच्चों के लिए ड्राइंग, डांस, पेंटिंग, स्ट्रिंग आर्ट इत्यादि में प्रशिक्षण दिया गया। शिविर का अंतिम दिवस 18 मई को स्विमिंग क्लास और ड्राइविंग का रहेगा। शिविर में कुल 122 लाभार्थी रहे, जिसमें मुख्य रूप से स्विमिंग और ड्राइविंग में 68 लाभार्थी रहे। श्रीमती सुनीता शर्मा द्वारा स्वस्थ महिला सुखी परिवार पर व्याखान दिया गया। कार्यक्रम अध्यक्ष विनीत शर्मा, सचिव अनुरोध अजमेरा, कल्पना सोनी, संगीता जागेटिया, दिव्या जिंदल, ज्योति भदादा, खुशबु जैन, भारती काबरा, आशा काबरा, पिंकी सोमानी, मीनू सोमानी, राखी बाहेती, मधु राठी, निशा बाहेती, सोनिका सिंघवी, संगीता अजमेरा, अर्पित नंदावत, सार्थक भदादा, प्रदीप चौधरी, राधेश्याम पोरवाल, पंकज मिश्रा उपस्थित थे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now