लैंटिक का टैंक साफ करते समय एक व्यक्ति की हुई मौत, चार लोग हुए बेहोश


डीग 16 मई|डीग शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र की मिडिल स्कूल की गली में शुक्रवार की सांय करीब 6 बजे लैटिक का टैंक साफ करते समय पांच जने बेहोश हो गए।जिसमें एक की मौत हो गई।
इस दौरान घटना की जानकारी मिलते ही सीओं मनीषा व सदर थाना अधिकारी सुनील डीग चिकित्सालय पहुंचे।और घटना स्थल पर भी पहुंचकर घटना के बारें में जानकारी ली।
।एस .आई मंगतू सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कन्ट्रोल रुम के जरिए करीब 6 बजे सूचना मिली की डीग कोतवाली के पीछे मिडिल स्कूल गली स्थित कुछ लोग नरेश जैन के मकान पर लैटिन का टैंक साफ करने गये।जिसमें टैंक साफ करते समय पांच लोग बेहोश हो गए।
मंगतू सिंह ने बताया कि राजा पुत्र महेश जाति हरिजन,मोन्टी पुत्र मनोज जाति हरिजन,अभिषेक पुत्र विनोद जाति हरिजन ,सचिन पुत्र हरिओम जाति हरिजन बेहोश हो गए।और रोहित पुत्र राजेश की मौत हो गई।इधर मोन्टी व अभिषेक व राजा को भरतपुर रैफर किया गया है।


यह भी पढ़ें :  पीडब्ल्यूडी मंत्री भजन लाल जाटव के विधानसभा क्षेत्र में घटिया सड़कों का निर्माण, ग्रामीणों ने घटिया सामग्री के लगाए आरोप
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now