संविधान बचाओ रैली की तैयारियों को लेकर आयोजित होगी मीटिंग


गंगापुर सिटी, 17 मई। पंकज शर्मा। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी देहात अध्यक्ष छोटेलाल व्यास एवं शहर अध्यक्ष डॉ. नवीन खान ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय पर आगामी 25 मई 2025 को होने वाली संविधान बचाओ रैली की तैयारी को लेकर मण्डल अध्यक्ष, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं, वरिष्ठ कांग्रेसजन एवं जनप्रतिनिधियों की मीटिंग दिनांक 18.05.2025, रविवार को दोपहर 1.00 बजे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कार्यालय, देवी स्टोर चौराहा, गंगापुर सिटी पर रखी गई है जिसमें अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस अध्यक्ष एडवोकेट गिर्राजसिंह गुर्जर, उपनेता प्रतिपक्ष एवं गंगापुर सिटी विधायक रामकेश मीना एवं कांग्रेस विधानसभा प्रभारी सुदेश गुर्जर उपस्थित रहेंगे।
उक्त मीटिंग में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के समस्त पदाधिकारी, मण्डल अध्यक्ष, अग्रिम संगठनों के पदाधिकारी, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, सेवादल, एनएसयूआई एवं प्रकोष्ठों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता, पीसीसी/एआईसीसी सदस्य एवं पदाधिकारी, नगरपरिषद के कांग्रेस पार्टी के पार्षदगण, पार्षद प्रत्याशी, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ कांग्रेसजनों को आवश्यक रूप से मीटिंग में उपस्थित रहना अनिवार्य है।

Vishwkarma Electric

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now