सवाई माधोपुर में दर्दनाक हादसा


सेप्टिक टैंक में गिरने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

सवाई माधोपुर 17 मई। जिले की खंडार तहसील के गोठ बिहारी गांव में एक दर्दनाक हादसा की जानकारी मिली जिसमें सेप्टिक टेंक में गिरने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। जिसने पूरे गांव को गमगीन कर दिया।
जानकारी के अनुसार घर के आंगन में बने कच्चे गटरनुमा सेप्टिक टैंक की पट्टियां अचानक टूट गई। जिससे उस पर 32 वर्षीय पिंकी, 50 वर्षीय पंसुरी और 6 वर्षीय बालिका रतिका उर्फ टप्पू उसमें गिर गई। इस हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई बताई।
थाना अधिकारी लक्ष्मण सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि शौचालय के सेप्टिक टैंक की पट्टियां और दीवार गिरने से यह दर्दनाक हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि महिलाएं नहाने-धोने का कार्य कर रही थीं, तभी अचानक पट्टियां टूट गईं और तीनों गड्ढे में समा गई।
इस घटना की सूचना आग की तरह गांव में फैल गई और मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। खंडार थाना पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद थाना अधिकारी लक्ष्मण सिंह पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से तीनों शव बाहर निकाले। इसके बाद शवों को जिला उपस्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सरपंच बजरंगी सैनी ने बताया कि शौचालय की दीवार पानी की वजह से कमजोर हो गई थी, जिससे वह ढह गई और हादसा हुआ। पुलिस ने पीहर पक्ष के आने के बाद पंचनामा तैयार किया और ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. कुलदीप मीणा की निगरानी में चिकित्सकों की टीम ने पोस्टमार्टम किया। बाद में शव परिजनों को सौंप दिए गए।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now