विद्यालय के बाहर लगाया वाटर कूलर


उपखंड के ग्राम पंचायत लाखनपुर में भामाशाह भोमपाल शर्मा वरिष्ठ अध्यापक के द्वारा हरि ओ३म पब्लिक स्कूल के बाहर वाटरकुलर लगाया गया। जिसमें उद्घाटन भौमपाल शर्मा और साथ में उपस्थित ग्रामीण सेवानिवृत प्राचार्य शंभूदयाल शर्मा,सेवानिवृत कंपाउंडर दुर्गाशंकर मिश्रा,अनिल सोनी ,इरफान खान,राजवीर सिंह,रामधन सैनी,सूरज मल वैष्णव आदि उपस्थित रहे। भोमपाल शर्मा ने कहा कि हमारे जीवन में जल का बहुत महत्व है जल के जीवन बिना जीवन संभव नहीं है। और इस भयंकर गर्मी में सभी को ठंडे पानी आवश्यकता होती है वाटरकुलर लगने से राहगीरों और विद्यालय के बच्चों को ठंडा पानी  मिल सकेगा।

Vishwkarma Electric

यह भी पढ़ें :  जयपुर एसएमएस चिकित्सालय में उपचार दौरान मौत, 8 जुलाई को आरोपियों ने की महिला से मारपीट
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now