भंवरकी गांव में आग का कहर, साढ़े बारह लाख का नुकसान
सवाई माधोपुर | बरनाला तहसील के समीपवर्ती ग्राम भवरकी में सोमवार को सुबह विद्युत लाइन में स्पार्किंग से आगजनी का विकराल तांडव देखने को मिला। जहां लाखो रुपए के कीमती सामान जलकर राख हो गए। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड एवं स्थानीय ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद फैली आग पर काबू पाया। पटवारी दानसिंह की फर्द रिपोर्ट अनुसार रामकेश पुत्र मनफूल मीणा के घर में स्पार्किग से आगजनी की घटना घटित हुई। जिसमें में एक ट्रैक्टर, कृषि यंत्र, मोटरसाइकिल, थ्रेसर मशीन, गेंहू 70 कट्टे, 400 मण चारा, एक आटा चक्की, चारपाई, पंखे, 2 किलो चांदी के कड़े, सहित अन्य कीमती सामान जलकर राख हो गए। जिसकी कुल अनुमानित राशि 1242500 आंकी गई। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। सुबह तेज हवा होने के होने के कारण आग ने भयावह रूप धारण कर लिया। आग पर काबू पाने के लिए दमकलकर्मियों एवं स्थानीय लोगों के एक बार तो पसीने छूट गए। लेकिन स्थानीय लोगों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। घटना के बाद पीड़ित परिवार का रो- रोकर बुरा हाल है। पीड़ित परिवार ने जिला प्रशासन से आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की है।


1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।