पंचायत बाजना में आमजन को बताये बाल विवाह के दुष्परिणाम


करौली 19 मई। बाल विवाह मुक्त करौली अभियान के अंतर्गत विभिन्न संगठनों द्वारा बाल विवाह के खिलाफ आमजन को जागरूक करने के लिए सपोटरा की ग्राम पंचायत बाजना में समुदाय के साथ जागरूकता शिविर का आयोजित किया गया।
एक्शनएड यूनिसेफ जिला समन्वयक दिनेश कुमार बैरवा ने बताया कि बताया कि जिला प्रशासन, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बाल अधिकारिता विभाग एवं एक्शनएड- यूनिसेफ द्वारा बाल विवाह मुक्त करौली अभियान के चलाया जा रहा है। जिसका उद्देश्य जिलें को बाल विवाह मुक्त बनाना है। अभियान के अंतर्गत जिला स्तर से लेकर ग्राम स्तर तक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहें। जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से सभी विभागों द्वारा अभियान के अंतर्गत तय गतिविधियों का आयोजन कर आमजन को बाल विवाह के दुष्परिणाम एवं बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के प्रावधानों की जानकारी देकर बाल विवाह नही करने एवं बाल विवाह होने की स्थिति में चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100, जिला स्तरीय बाल विवाह नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नबंर 07464-251335 एवं उपखंड स्तरीय कंट्रोल रूप पर शिकायत करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
ग्राम पंचायत बाजना में एएमआईईडी संस्था के ब्लॉक समन्वयक जगदीश जाट एवं संकुल समन्वयक नवीन बैरवा ने जागरूकता बैठक आयोजित कर बाल विवाह की रोकथाम को लेकर आमजन को प्रेरित करने पर जोर दिया। सपोटरा में बाल विवाह नही हो इसको लेकर रूपरेखा तैयार की गई। करौली में आवास एवं चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 टीम ने आमजन को बाल विवाह के खिलाफ जागरूक किया। जिला समन्वयक भीकम सिंह व टीम सदस्यों ने लोगों को बाल विवाह के दुष्परिणाम एवं बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम के प्रावधानों के संबंध में जानकारी दी।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now