भरतपुर, 21 मई। भरतपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त प्रतीक जुईकर ने बुधवार को विश्वप्रिय शास्त्री पार्क का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
बीडीए आयुक्त प्रतीक जुईकर ने प्राधिकरण अभियंताओं के साथ बुधवार को विश्वप्रिय शास्त्री पार्क का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों के साथ पार्क में चारों ओर भ्रमण कर क्षतिग्रस्त ट्रेक के साथ अन्य व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने मुख्य प्रवेश द्वार पर कॉवल स्टोन लगाने, वॉकिंग ट्रेक के चारों ओर चैकर टाइल्स लगाने एवं ट्रेक पर कुछ स्थानों पर जहां इन्टरलॉक टाइल्स सही नहीं लगी है, उनकों दुरस्त कराने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि विश्वप्रिय शास्त्री पार्क में कार्यों को गति देते हुये गुणवत्ता के साथ कार्य को शीघ्र पूर्ण करायें जिससे भविष्य में किसी प्रकार की घटना घटित नहीं हो। निरीक्षण के दौरान बीडीए के संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।