कोठारी परिवार की बेटी ने वस्त्रनगरी का बढ़ाया गौरव
भीलवाडा। शहर विधायक अशोक कोठारी की पौत्री व पुनीत-अनिता कोठारी की बेटी ओरा कोठारी ने उदयपुर में आयोजित राजस्थान स्टेट अंडर 7 ओपन एंड गर्ल्स शतरंज चैंपियनशिप में दूसरा स्थान प्राप्त कर रजत पदक हासिल किया। पंकज आडवाणी ने बताया कि ओरा कोठारी जून माह में उड़ीसा में होने वाले राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता में राजस्थान प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी, जहां एक और ओरा के दादा यानी कि शहर विधायक अशोक कोठारी पूरे भीलवाड़ा विधानसभा की देवतुल्य जनता का प्रतिनिधित्व कर रहे है अब पौत्री भी भीलवाड़ा शहर और राजस्थान प्रदेश को शतरंज के खेल में राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करेगी। उक्त चैंपियनशिप उदयपुर शहर में चैतन्य टेक्नो स्कूल में आयोजित की गई थी। कार्यक्रम में पधारे अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफी दी। ओरा की इस जीत ने भीलवाड़ा जिले व कोठारी परिवार का नाम रोशन किया है।