गंगापुर सिटी। पंकज शर्मा। राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) के संभाग मंत्री कार्यालय,दयाल नगर, मिर्जापुर में मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर मीटिंग की शुरुआत सोहनलाल गुप्ता प्रदेश मंत्री भरतपुर संभाग की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
सोहन लाल गुप्ता (प्रदेश मंत्री) ने बताया कि मीटिंग में सदस्यता और उपशाखाओं, जिला शाखा की आडिट के बारे में चर्चाओं के साथ ही शिक्षक समस्याओं पर चर्चा की गई जिनमें मार्च 2025 के बाद होने वाले सेवानिवृत्त अध्यापकों का एस आई पॉलिसी का भुगतान समय पर नहीं हो रहा है, 2023-24, 2024-2025 व्याख्याता से उपप्रधानाचार्य की पेंडिंग पदोन्नति को अति शीघ्र करवाई जावे, बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के जांच का पारिश्रमिक बढ़ाया जाए जबकि बोर्ड परीक्षा के फार्मों का शुल्क कई बार बढ़ाया जा चुका है। महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम राजकीय विद्यालय के लिए परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके शिक्षकों को पदस्थापन जुलाई माह से पूर्व दिया जाए तथा प्रवेश प्रक्रिया ऑफलाइन की जावे जिससे ग्रामीण महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में समय पर प्रवेश ग्रामीण दिलवा सके,ग्रीष्म अवकाश एवं रविवार में विभिन्न प्रकार की परीक्षा ड्यूटी करने की ऐवज में उपार्जित या क्षतिपूर्ति अवकाश का लाभ दिया जाए। शिक्षको की पूरी सेवा काल में पीएल का लाभ 300 से बढ़ाकर 400 किया जावे। राज्य के सभी सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों को शिक्षक एप के माध्यम से उपस्थित दर्ज करने को राज्य सरकार ने अनिवार्य किया है। जबकि एक तरफ सरकार मोबाइल पर पूर्णत पाबंदी लगाती है। और कुछ ग्रामीण इलाकों में सभी कंपनियों की सिम के टावर भी नहीं आते है। जुलाई माह से पूर्व तृतीय श्रेणी अध्यापक, द्वितीय श्रेणी अध्यापक, व्याख्याता, वाईस प्रिंसिपल, प्रिंसिपल एवं जिला शिक्षा अधिकारियों की वर्तमान सत्र 25-26 तक की पदोन्नति की जावे। केंद्र सरकार द्वारा सूर्य घर योजना के तहत विद्यालयों की छतों पर रूफ टॉप सोलर पैनल लगाये जाने चाहिए। जिससे कि विद्यालय की छात्र-छात्राओं को लाभ मिल सके क्योंकि ग्रामीण में दिन में लाइट कटौती रहती है। तृतीय श्रेणी अध्यापकों के स्थानांतरण पिछली सरकार में भी नहीं हुए है। कई अध्यापक 7 वर्षों से 500-600 किलोमीटर दूर एकल महिला अध्यापिका और पारिवारिक परिस्थितियों से पीड़ित अध्यापक कार्यरत है। उनके स्थानांतरण वरियता के अनुसार करवाया जाए। म्युचुअल स्थानांतरण को वरियता दी जाए। शिक्षा विभाग में सभी प्रकार के स्थानांतरण जुलाई माह से पूर्व किए जायें। जिससे कि जुलाई में शिक्षण व्यवस्था सुचारू चल सके। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को जुलाई माह से पूर्व विद्यालय में लगाया जाए। जिन स्कूलों में अध्यापकों के पद रिक्त है। उनमें शैक्षणिक व्यवस्था के तौर पर पीएम श्री विद्यालय में कालांश वाईज अध्यापक लगाने के लिए संस्था प्रधान/एसडीएमसी को अधिकार दिए गए हैं। उसी प्रकार सभी सरकारी विद्यालय में पीईईओ/एनडीएमसी को भी अधिकार दिया जाए।
मीटिंग में महेश जैन (प्रधानाध्यापक), नरेंद्र कुमार शर्मा (प्रधानाचार्य) रामबाबू शर्मा (जिला अध्यक्ष) सुरेश चंद्र गुप्ता (कार्यकारी जिला अध्यक्ष), गिरिश कुमार गुप्ता (संगठन मंत्री), बनवारी लाल मित्तल (प्रचार मंत्री) गोपाल लाल गुप्ता( व्याख्याता) एवं अन्य शिक्षक उपस्थित थे। मीटिंग का संचालन गोपाल लाल गुप्ता ने किया।


2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।