आरबीएम अस्पताल की सोनोग्राफी मशीन खराब
मरीज परेशान, निजी लैब पर करा रहे जांच,
भरतपुर-संभाग के सबसे बडे राजकीय जिला आरबीएम अस्पताल में पिछले दो दिनों से सोनोग्राफी मशीन खराब पड़ी है। लिहाजा जांच कराने आए मरीजों को वापस लौटना पड रहा है, वही कुछ मरीज निजी लैब में जांच करवाने को मजबूर हैं। अस्पताल प्रशासन का तर्क है कि अस्पताल में सोनोग्राफी जांच के लोड के चलते मशीन खराब हो गई है। जिसके लिए संबंधित फर्म को अवगत कराया जा चुका है। जिसके सुधारने की कवायद जल्द संबंधित कंपनी के द्वारा शुरू की जाएगी। माना जा रहा है कि एक दो दिन में मशीन शुरू होने पर सोनोग्राफी जांच की सुविधा एक बार फिर आरबीएम अस्पताल पंहुचने वाले मरीजों को मिलना शुरू हो जाएगी। फिलहाल मरीजों को हताश होकर वापस घर लौटना पड रहा है। वहीं जिनको पेट में अधिक परेशानी है उन्हें निजी डायग्नोस्टिक सेन्टरों की ओर रूख करके जेब ढीली करने को मजबूर होना पड रहा है। संभाग का सबसे बडा अस्पताल होने के चलते रोजाना करीब दो सौ लोग सोनोग्राफी की जांच कराने के लिए पहुँचते हैं। इनमें से कई मरीज कई- कई किलोमीटर दूर से अपने मरीज को दिखाने के लिए जिला आरबीएम अस्पताल पहुँचते हैं। ऐसे में जांच नहीं होने पर इनका आने जाने का समय भी खराब होता है और पैसे भी खर्च होते हैं। वहीं अस्पताल प्रबंधन के द्वारा मरीजों के भार को देखते हुए एक और सोनोग्राफी मशीन लगाने की योजना बनाई गई है। जिसके बाद मरीजों की सुविधाओं में और विस्तार होगा।