लघु उधोग भारती की बैठक में लिये अनेकों निर्णय

Support us By Sharing

लघु उधोग भारती की बैठक में लिये अनेकों निर्णय

भरतपुर। लघु उद्योग भारती की कार्यकारणी की बैठक में उधोगों व उधोगपतियों की समस्याओं सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में फ्यूल सरचार्ज को लेकर संरक्षक बृजेश अग्रवाल द्वारा अन्य राज्यों के बिजली के बिलो, उनकी दर और सरचार्ज की तुलनात्मक गणना करने पर विचार किया गया। जिसके लिए दीनदयाल सिंघल और सीए विनय गर्ग को संयोजक बनाया गया।

भरतपुर की प्रमुख समस्या टीटीजेड और एनसीआर के लिए विभाग के आगरा और दिल्ली ऑफिस जाकर समस्या पर चर्चा करने के लिए संयोजक मोहन बंसल और राहुल बंसल को नियुक्त किया गया है।
ऑयल मिलो को जीएसटी रिफंड न मिलने की समस्या के लिए एडवोकेट कमलजीत मग्गो और अंशुल गर्ग को नियुक्त गया और रिफंड न मिलने से होने वाले नुकसान को राज्य व केंद्र के वित् मंत्री को अवगत कराने का निर्णय लिया गया।
रीको ऑफिस के लिए प्रभारी दीनदयाल सिंघल, जिला उद्योग केंद्र के लिए गौरव गुप्ता सीए विनय गर्ग, पोलुशन के लिए संजय चौधरी, श्रम विभाग के लिए मोहन बंसल और बिजली विभाग के लिए मनीष अग्रवाल को प्रभारी नियुक्त किया गया है।
इस बैठक में बृजेश अग्रवाल,सुनील प्रधान,मोहन बंसल,अमित अग्रवाल,कमलजीत मग्गो,योगेश बंसल, विनय गर्ग सीए,प्रेम सिंह कुंतल,दीनदयाल सिंगल,विवेक सिंगल,राजीव चौधरी,सचिन मित्तल,मनीष अग्रवाल,पुष्पेंद्र चौधरी,सुशांत सिंघल, सत्यभान सिंह,गौरव गुप्ता सीए इत्यादि उद्योगपति सम्मिलित हुए। संचालन सचिव राहुल बंसल द्वारा किया गया।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *