अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने 75 वां स्थापना दिवस मनाया
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 75 वां स्थापना दिवस राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के रूप में बड़े हर्ष उल्लास के साथ पूरे भारतवर्ष में मनाया जा रहा है। इसी के निमित्त आज करौली- इकाई के कार्यकर्ताओं ने ABVP 75 वर्ष पर साप्ताहिक कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व संध्या पर दीपदान करके किया। आज कार्यक्रम के द्वितीय दिवस पर स्वामी विवेकानंद पार्क (कलेक्ट्री सर्किल के पास) पार्क में स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर दूध अभिषेक एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिला संगठन मंत्री रितेश खांडल ने बताया कि ज्ञान शील एकता के मूल मंत्र पर चलकर समाज राष्ट्र मानव जाति की रक्षा के साथ युवाओं को राष्ट्र भावनाओं को जागृत करने और व्यक्ति से व्यक्तित्व निर्माण के लिए कार्य करता है । इसी के निमित्त जिला संयोजक योगेंद्र डागुर ने बताया कि विद्यार्थी परिषद वर्ष भर 365 दिन काम करती है। विद्यार्थी परिषद रचनात्मक आंदोलन में अनेक प्रकार की गतियां विद्यार्थियों को मिलकर देश में राष्ट्रहित के लिए कार्य करती है। साथ ही वंदे मातरम एबीपी जिंदाबाद भारत माता की जय के उद्घोष कार्यकर्ताओं ने लगाए। कार्यक्रम से पूर्व कार्यकर्ताओं ने पार्क में श्रमदान भी किया। जिसमें 1 किलो पॉलिथीन की थैली निकाली गई। कार्यक्रम के पश्चात कार्यकर्ताओं ने तिलक लगाकर,मुंह मीठा कर शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम संयोजक प्रियांशु राजपूत ने कार्यकर्ताओं को समारोह भाषण में संगठन सर्वोपरि की बात कही। वह राष्ट्र शक्ति छात्र शक्ति के रूप में कार्य करेंगे स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करने की भी बात बताई। आगामी कार्यक्रम मेहंदी प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता रहेगी प्रतिभागियों को सम्मान भी किया जाएगा। इस दौरान जिला संयोजक योगेंद्र डागुर, उपेंद्र, राजकुमार कश्यप, रमन गुर्जर, रोताश गुर्जर, प्रवेश व्यास, सोनू माली, नकुल आदि शामिल हुए।