ओएलक्स पर ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले 3 शातिर बदमाश पुलिस गिरफ्त में

Support us By Sharing

ओएलक्स पर ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले 3 शातिर बदमाश पुलिस गिरफ्त में

जुरहरा पुलिस तथा डीएसटी टीम की साइबर ठगों के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई

ठगों से 1लाख 20 हजार 600 रुपए सहित 12 एटीएम कार्ड,10 क्यूआर कोड, 7 बैंक की पासबुक,7 चैक बुक,एक फर्जी आधार कार्ड,12 मोबाइल फोन सहित 3 सिम कार्ड पुलिस ने किए बरामद

 

डीग-जिले के जुरहरा थाना पुलिस ने डीएसटी टीम के साथ मिलकर ओएलएक्स के माध्यम से ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले 3 शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने 1लाख 20 हजार 600 रुपए सहित 12 एटीएम कार्ड,10 क्यूआर कोड, 7 बैंक की पासबुक,7 चैक बुक,एक फर्जी आधार कार्ड,12 मोबाइल फोन सहित 3 सिम कार्ड बरामद किए है। जुरहरा थाना अधिकारी जयप्रकाश परमार ने बताया कि मुखबिर से डीएसटी टीम के कॉन्स्टेबल प्रेमचंद को सूचना मिली की थाना क्षेत्र के गांव कंचननेर में बाद के पास जाहिद पुत्र सुबान खान, नासिर उर्फ निसार पुत्र रूजदार, वाकिल उर्फ वकील पुत्र सुबान निवासी गांव कंचननेर तथा आशिक पुत्र सलीम निवासी गांव बबनवाड़ी थाना जुरहरा ओएलएक्स के जरिए लोगों से साइबर ठगी कर रहे हैं। सूचना पर जुरहरा पुलिस तथा डीएसटी टीम के साथ गांव कंचननेर बास के बाहर स्थित मस्जिद के पास पहुंचे तो चार व्यक्ति संदिग्ध दिखाई दिए। जिन्हें जुरहरा पुलिस तथा स्पेशल टीम के द्वारा पकड़ने की कोशिश की गई तो वह जंगल की तरफ भागने लगे। जिनमें से तीन संदिग्धों लोगो को पकड़ लिया गया नाम पता पूछने पर जाहिद पुत्र सुबान खान, नासिर उर्फ निसार पुत्र रूजदार निवासी गांव कंचननेर तथा आशिक पुत्र सलीम निवासी गांव बबनवाड़ी थाना जुरहरा होना बताया। वही भागने वाले युवक का नाम उक्त लोगों ने वाकिल उर्फ वकील पुत्र सुभान निवासी कंचननगर थाना जुरहरा बताया। तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपी जाहिद के कब्जे से कुल 1लाख 20 हजार 600 रुपए सहित 12 एटीएम कार्ड,10 क्यूआर कोड, 7 बैंक की पासबुक,7 चैक बुक,एक फर्जी आधार कार्ड,12 मोबाइल फोन सहित 3 सिम कार्ड बरामद किए है। वही आरोपियों को गिरफ्तार कर अनुसंधान जारी है। कार्यवाही के दौरान जुरहरा थाना अधिकारी जयप्रकाश सिंह परमार सहित डीएसटी टीम के पुलिस निरीक्षक मुकेश कुमार,ASI बलदेव सिंह,ASI बाबूलाल,हेड कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह,हेड कॉन्स्टेबल ताराचंद, कॉन्स्टेबल अमर सिंह,कॉन्स्टेबल जगदीश, कॉन्स्टेबल गिरधारी,कॉन्स्टेबल यतेंद्र सिंह, कॉन्स्टेबल प्रेमचंद शर्मा,कॉन्स्टेबल मधुसूदन,कॉन्स्टेबल सतवीर,कॉन्स्टेबल चुन्नी सिंह सहित वाहन चालक लक्ष्मण सिंह तथा दिनेश कुमार मौजूद रहे।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *