मीणा समाज की ओर से हुआ कन्हैया लोकगीत दंगल का आयोजन, उमड़ी भीड़
बयाना के गांव काचैरा में आज मीणा समाज व गांव वासियों के सामूहिक सहयोग से कन्हैया लोकगीत दंगल समारोह का आयोजन हुआ। शाम तक चले समारोह में श्रोताओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी। पूर्व सरपंच कमल मीणा ने बताया कि इस लोक गीत दंगल में करौली, दौसा ,सवाई माधोपुर व भरतपुर जिले के प्रमुख लोक गायक कलाकारों की टीमों ने कन्हैया लोकगीतों के बौद्धिक व मनोरंजक गीत प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया था। उन्होंने बताया जय प्राचीन गायन कला है। जिसमें पौराणिक व धार्मिक कथाओं और वीर गाथाओं को विशेष अंदाज में गीतों के रूप में गाकर सुनाया जाता है।