जिला मुख्यालय पर बारिश से पहले ही सड़कों के हाल बेहाल
सवाई माधोपुर 9 जुलाई। जिला मुख्यालय पर लगभग सभी जगह सड़कों के हाल बेहाल हैं। जहाँ बारिश के कारण सड़कें खराब होने का नाम लिया जाता है। लेकिन जिला मुख्यालय पर तो सड़के पहले से ही गांव के कच्चे पहाड़ी रास्तों जैसी दिखाई देती हैं।
जिला मुख्यालय पर सर्किट हाउस के पास से लेकर हाउसिंग बोर्ड चैराहे तक सड़क के नाम पर केवल गड्ढे ही गड्ढे दिखाई देते हैं। गड्ढों के बीच में कहीं कहीं सड़क ये कहती हुई दिखाई देती है कि मैं भी हूँ। यही हाल शहर, आलनपुर, बजरिया क्षेत्र की विभिन्न काॅलोनियों में देखे जा सकते हैं।
जिला प्रशासन के आला अधिकारी, कर्मचारी भी जिला मुख्यालय पर ही हैं। नगर परिषद के सभापति, पदाधिकारी, कर्मचारी भी शायद जिला मुख्यालय पर ही रहते होंगे। केन्द्र और राज्य में जिले के प्रतिनिधि और साथ ही राष्ट्रीय पार्टियों के बड़े बड़े पदाधिकारी भी रणथम्भौर की वजह से घुमने आते रहते हैं। लेकिन सड़कों पर शायद केवल आम जन ही चलते हैं। ऐसे में सड़कों को कौन देखे ?