गांव कटारा में अंबेडकर भवन का भूमि पूजन 10 लाख रुपए की लागत से बनेगा अंबेडकर भवन

Support us By Sharing

गांव कटारा में अंबेडकर भवन का भूमि पूजन 10 लाख रुपए की लागत से बनेगा अंबेडकर भवन

विधायक ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

नदबई-देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष व नदबई विधायक जोगिंदर सिंह अवाना ने विधानसभा क्षेत्र के गाँव कटारा में सामुदायिक अम्बेडकर भवन के लिए भूमि पूजन किया। अवाना ने विधिवत पूजा अर्चना कर सामुदायिक अम्बेडकर भवन की नींव रखी। वही बड़ी संख्या में मौजूद ग्रामीणों ने विधायक का माला साफा पहना कर स्वागत किया। क्षेत्र में कराये गए विकास को लेकर आभार प्रकट किया। विधायक ने भी पूजा अर्चना के बाद मौजूद लोगो को संबोधित करते हुए कहा की, गाँव के सभी लोगों को किसी भी सामाजिक कार्यक्रम करने के लिए उचित जगह नही थी, जिसकी काफी लम्बे समय से मांग चली आ रही थी। आपकी समस्या को देखते हुए आज सामुदायिक अम्बेडकर भवन का भूमि पूजन हो गया। जो की 10 लाख रुपए की लागत से जल्द ही अच्छी गुणवत्ता द्वारा बन कर तैयार हो जायेगा। विधायक ने बताया की जिस जगह पर आज सामुदायिक भवन का भूमि पूजन किया गया है, वहाँ पर पानी की समस्या से निजात के लिए 20 लाख रुपए की लागत से सोलर प्लांट का कार्य तेजी से चल रहा है। जिससे पानी समस्या से भी गाँव वालो को निजात मिलेगी। इसके अलावा भी गाँव में जहाँ-जहाँ पानी की समस्या है वहाँ पर हैंड पम्प देने का काम किया है। विधायक ने कहा की इस भवन के निर्माण से सभी मिल जुल कर समुदायिक अम्बेडकर भवन में अपने सामाजिक कार्यक्रमों को कर सकेंगे। विधायक ने भारत रत्न भीम राव अम्बेडकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा की, हमें संविधान रचेता बाबा साहेब के बताये हुए कदमों पर चल कर अपने बच्चे बच्चियों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देना चाहिए। जिससे हमारे बच्चे पढ़ लिख कर समाज गाँव सहित क्षेत्र का नाम रोशन करेंगें। हम सब को आपसी मत भेद भुला कर विकास कार्यो में जनप्रतिनिधियों का सहयोग करना चाहिए। क्योंकि जनप्रतिनिधि किसी एक जाति या धर्म का नही होता वह सभी का होता है। मुझे जब से आपने विधायक बना के भेजा है तब से लेकर आज तक मैने पूरी विधानसभा क्षेत्र में बिना किसी भेद भाव के विकास कार्य कराये है। हर वो विकास कार्य हुआ है जो पिछले 50 साल से नही हुआ था। नदबई की मुख्य सड़क खेरली, नदबई, कुम्हेर जिस पर आपके गाँव सहित कई गाँव आते है। लोगों ने इसके बनने की उम्मीद ही छोड़ दी थी पर सूबे के मुख्य मंत्री महोदय ने क्षेत्र की समस्या को मुख्य समस्या मानते हुए, लगभग 150 करोड़ रुपए स्वीकृत कर दिये है। जिसका कार्य बड़ी तेज गति के साथ चल रहा है। तय समय पर जल्द ही कार्य पूर्ण हो जायेगा। वही विधायक को ग्रामीणों ने अपनी मूल भूत समस्याओं से अवगत कराया जिस पर विधायक ने बिजली पानी पेंशन पालनहार जैसी समस्याओं के लिए अधिकारियों से वार्ता कर मौके पर समाधान के निर्देश दिये, ग्रामीणों को हर सम्भव मदद का अश्वासन दिया। इस मौके पर सरपंच मिथलेश राजू,विनोद मास्टर,गंगाराम कटारा,जुगला जाटव, निहाल सिंह पटवारी,महेंद्र जाटव,भुर्जी जाटव,सुगड मास्टर सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *