डॉ. गर्ग ने नई मण्डी परिसर में श्रमिकों के लिये बनाये गये सामुदायिक भवन का किया लोकार्पण
व्यापारियों को शीघ्र आवंटित होगी दुकानें-डॉ. गर्ग
श्रमिक सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लें
भरतपुर 10 जुलाई। तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने सोमवार को नगर विकास न्यास द्वारा 9 लाख रुपये की लागत से स्टेशन रोेड स्थित नई मण्डी में पल्लेदार के लिये बनाये गये सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। यह सामुदायिक भवन पल्लेदारों को विश्राम करने के उपयोग में आ सकेगा।
लोकार्पण के बाद आयोजित समारोह को सम्बोधित करते डॉ. गर्ग ने कहा कि नई मण्डी में नगर निगम व नगर विकास न्यास द्वारा अनेक विकास कार्य कराये गये हैं और व्यापारियों को नई दुकानों के लिये भूखण्डों का आवंटन शीघ्र किया जायेगा। जिसकी वरीयता सूची तैयार कर ली गई है। उन्होंने बताया कि निर्मित किये गये सामुदायिक भवन में जन सहयोग से वाटर कूलर भी लगवाया जायेगा। उन्होंने भरतपुर के विकास की चर्चा करते हुये कहा कि नगर विकास न्यास द्वारा शहर की कृषि भूमि पर बसी कॉलोनियों में करीब 150 करोड रुपये की लागत से सीसी सडके बनाई गई हैं। उन्होंने बताया कि नई मण्डी में जलभराव की समस्या के निराकरण के लिये नगर निगम को निर्देश दिये जा चुके हैं।
डॉ. गर्ग ने कहा कि भरतपुर विधानसभा क्षेत्र को सर्वागीण विकास की दृष्टि से सभी प्रकार के विकास कार्य कराये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि भरतपुर शहर की वर्षो पुरानी जलभराव की समस्या के निराकरण के लिये 378 करोड रुपये की लागत की परियोजना स्वीकृत करा कर कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। जो आगामी करीब 3 वर्ष में पूरा हो जायेगा। उन्होंने श्रमिकों से आग्रह किया कि वे मुख्यमंत्री की 10 फ्लैगशीप योजनाओं का लाभ लेने के लिये शहर में लगाये जा रहे पंजीयन अवश्य करायें और श्रमिकों के लिये संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ भी प्राप्त करें। उन्होंने सभी व्यापारियों एवं श्रमिकों से आग्रह किया कि वे मण्डी परिसर को स्वच्छ एवं साफ रखने में सहयोग करें।
कार्यक्रम में जिला कलक्टर लोकबंधु ने कहा कि मात्र 4 माह में सामुदायिक भवन का निर्माण करा दिया गया है । जो मण्डी में कार्य करने वाले श्रमिकों को विश्राम के लिये काम में लिया जा सकेगा। उन्होंने श्रमिकों से उनके हित में चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लेने और मंहगाई राहत शिविरों में पंजीयन कराने का आग्रह भी किया। प्रारंभ में नगर विकास न्यास के सचिव कमलराम मीणा ने सामुदायिक भवन के सम्बन्ध में जानकारी दी।
इस अवसर पर पल्लेदार एसोसिऐशन के अध्यक्ष भरतसिंह पप्पू, व्यापार मण्डल के राजेन्द्र, गिरधर सहित संगठन के अन्य पदाधिकारियों ने डॉ. गर्ग का स्वागत किया। इस अवसर पर व्यापार कल्याण बोर्ड के सदस्य दामोदरलाल गर्ग, चैम्बर ऑफ कॉमर्स के संभागीय अध्यक्ष कृष्णकुमार अग्रवाल, नगर निगम के आयुक्त सुभाष गोयल, प्रधान प्रतिनिधि सतीश सोगरवाल, यूआईटी के अधिशाषी अभियन्ता दुर्गा प्रसाद शर्मा, सहायक अभियन्ता मनोज पाराशर, वैभव गर्ग, प्रहलाद खण्डेलवाल, अमित, मणिकचन्द, विष्णु सहित शहर के गणमान्य नागरिक व मण्डी के व्यापारी व श्रमिक उपस्थित थे। अन्त में मण्डी समिति के सचिव कौशल कुमार शर्मा ने सबका आभार व्यक्त किया।
…