नगरपालिका के ठेकेदार ने पुलिस उपाधीक्षक को सौंपा ज्ञापन
बयाना 10 जुलाई। बयाना नगरपालिका के पथकर ठेकेदार व ठेकाकर्मीयों ने आज पुलिस उपाधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर उनके पथकर नाके पर गत 28 जून को गांव शेरगढ के लोगों की ओर से कथित रूप से की गई मारपीट व लूटपाट और आगजनी के मामले में आरोपीयों की शीघ्र गिरफतारी कराए जाने की मांग करते हुए बताया है कि इस दौरान उनका लाखों रूप्ए का नुकसान हुआ है। ज्ञापन में बताया है कि अब वह 11 जुलाई को पुनः कुंडा तिराहे के पास अपना नाका स्थापित कर चालू करना चाहते है। ज्ञापन में नाका स्थापित कराने में सहयोग करने व सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग करते हुए बताया है कि अब किसी प्रकार की अप्रिय घटना होती है तो उसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन व नगरपालिका प्रशासन की होगी।