निर्वाचन विभाग ने चुनावी वस्तुओं एवं सेवाओं की दरें की निर्धारित
राजनैतिक दल चुनाव कार्यों में निष्पक्षता एवं सहयोग हेतु बीएलए करें नियुक्त-जिला निर्वाचन अधिकारी
भरतपुर, 10 जुलाई। जिला निर्वाचन अधिकारी लोक बंधु की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक सोमवार को कलैक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी लोक बंधु ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को संक्षिप्त मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि अभियान के दौरान 1 अक्टूबर को 18 से अधिक आयु के युवाओं के शत-प्रतिशत नाम मतदाता सूचियों में पंजीबद्ध कराने में जिला प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि राजनैतिक दलों द्वारा नियुक्त बूथ लेवल एजेंटों की सक्रिय भूमिका के बारे में जानकारी दें, जिससे जिला प्रशासन एवं राजनैतिक दलों के मध्य सामंजस्य बना रहे। बैठक में निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार राजनैतिक दलों एवं प्रत्याशियों द्वारा चुनाव के दौरान प्रचार-प्रसार के संबंध में निर्वाचन व्यय नियंत्रण को दृष्टिगत रखते हुए विभिन्न प्रकार की वस्तुओं एवं सेवाओं की दरों के निर्धारण के संबंध में चर्चा की गई। तथा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को निर्धारित दरों के संबंध में अवगत कराते हुए इन दरोें के आधार पर ही आगामी विधानसभा चुनावों में चुनावी व्यय पर नियमित रूप से रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर रतन कुमार स्वामी, ईईएम प्रकोष्ठ नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्रीमती वीना महावर, ईईएम अतिरिक्त नोेडल अधिकारी एवं संयुक्त निदेशक पेंशन अवधेश कुमार, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रतिनिधि धमेन्द्र शर्मा, भारतीय जनता पार्टी के भगवत सिंह, राष्ट्रीय लोकदल योगेन्द्र सिंह कुक्कु, बहुजन समाज पार्टी राजेन्द्र सिंह सोना एवं कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के प्रतिनिधि जितेन्द्र कुम्भज, विशाल तिवारी, मनोज भारद्वाज, हेमेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।