डॉ.शर्मा ने चिकित्सा क्षेत्र में बढ़ते कदम, गरीब लोगों की है मददगार
भरतपुर-डॉ. कुसुम शर्मा हॉस्पिटल की चेयरमैन डॉ. कुसुम शर्मा ने चिकित्सा, मानव व समाज सेवा के क्षेत्र में स्वयं का ही नहीं बल्कि भरतपुर जिले का नाम दुनियां में रोशन किया है और इन्हें आज के युग में लोग देवी का रूप मानकर कलियुग का अवतारी एव आमजन की मददगार भी कहते हैं
,ये महिला-बच्चो के प्राणों की भी रक्षक है।डॉ.शर्मा के समाज सेवा, चिकित्सा व स्वास्थ्य क्षेत्र में आए दिन बढ़ते कदम और आमजन में विश्वास कायम करने से डॉ कुसुम शर्मा की देश- विदेश में चिकित्सा के क्षेत्र में पहचान बन गई है। डॉ कुसुम शर्मा हॉस्पिटल चेयरमेन डॉ कुसुम शर्मा को अंतर्राष्ट्रीय,राष्ट्रीय, राज्य एव जिला स्तरीय अवार्ड से सम्मान भी प्राप्त हुए है,साथ कई राज्यों में सामाजिक व राजनैतिक संगठनों के द्वारा सम्मान प्राप्त हो चुका है।
– मानव सेवा ही ईश्वर की सेवा
डॉ कुसुम शर्मा हॉस्पिटल की चेयरमैन डॉ कुसुम शर्मा ने कहा कि देश,मानव और समाज सेवा ही दुनिया की सबसे बड़ी सेवा है, इस सेवाभाव से इंसान को आत्म शांति मिलती है। साथ ही ईश्वर के घर के हर वक्त दरवाजे खुले रहते हैं। मानव सेवा ही ईश्वर की सेवा है सभी को मानव सेवा अवश्य करनी चाहिए और साथ ही देश एवं समाज के हित में कार्य करते हुए परिवार का लालन पालन भी करना चाहिए।
P.D. Sharma