जनपद नैनीताल में हो रही मूसलाधार बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त
नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल व उसके आसपास मौसम विभाग की सटीक भविष्यवाणी के चलते जनपद नैनीताल में मूसलाधार बारिश के चलते जहां जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया । वही खैरना के पास मलुवा व पानी का बहाव आने से सड़क मार्ग बंद रहा। यहाँ नैनीताल राजभवन जाने वाले मार्ग पर सड़क अवरुद्ध हो जाने से कुमाऊँ आयुक्त दीपक रावत ने निरीक्षण किया। सरोवर नगरी नैनीताल में मूसलाधार बारिश के चलते सीवर लाइन चोक हो जाने से गन्दा पानी झील में जा रहा है। वही नैनी पाइंस के पास भारी मलुवा आ जाने से यातायात बाधित रहा। जिसको प्रशासन द्वारा जेसीबी मशीन से खुलवाने का प्रयास किया जा रहा है। अभी जिला प्रशासन द्वारा 13 जुलाई तक नैनीताल जनपद में अवकाश घोषित किया गया है।वहीं दूसरी ओर कुमाऊँ विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं के इतनी मूसलाधार बारिश में स्नातक स्तरीय परीक्षा करवा रही है। जिससे छात्र छात्राओं को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई छात्रों का कहना है मूसलाधार बारिश से वह समय से पेपर देने नही पहुंच पाये। यहाँ बता दें कई छात्र छात्राओं को ग्रामीण क्षेत्रों से भी आना होता है। जहां कई बार पहाड़ों से मलुवा आ रहा था । कई मार्ग तो बंद हो गये आवाजाही में भी परेशानी हो रही। फिर भी विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा तिथि में कोई भी फेरबदल नही किया।
जनपद नैनीताल में एक राज्य मार्ग, एक आंतरिक व एक दर्जन लगभग ग्रामीण मार्ग बंद हो रहे हैं।
Lalit Joshi