जागरुकता रैली में दिया जनसंख्या नियंत्रण का संदेश
नदबई, 11 जुलाई।विश्व जनसंख्या दिवस पर कस्बे के मुख्य बाजार में चिकित्साकर्मियों ने रैली का आयोजन कर परिवार कल्याण के लिए जनसंख्या नियंत्रण नियमों की पालना करने के लिए जागरुक किया। इससे पहले एसडीएम जोगेन्द्र सिंह ने हरी झण्डी दिखाकर जागरुकता रैली का शुभारम्भ किया। बाद में रैली में शामिल चिकित्साकर्मी च महिला कार्यकर्ता हाथ में स्लोगन लेकर लोगों को छोटा परिवार सुखी परिवार का संदेश देते नजर आए।
इस दौरान बीसीएमओ कार्यालय पर आयोजित समारोह दौरान एसडीएम जोगेन्द्र सिंह ने परिवार कल्याण के लिए जनसंख्या नियंत्रण जरुरी बताते हुए विभागीय जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार करने व अधिक से अधिक लोगों को जागरुक कर लाभान्वित करने को कहा। साथ ही चिकित्साकर्मियों को स्मृति चिंह देकर पुरुस्कृत करते हुए अन्य चिकित्साकर्मियों को भी ईमानदारी से कार्य करने का संकल्प दिलाया। समारोह में बीसीएमओ डॉं राहुल कौशिक, डॉं दीक्षा फौजदार, डॉँ सौम्य गक्खड़, डॉं दीपेन्द्र रावत, डॉं योगेश मीणा, बीपीएम प्रमोद मुद्गल, अंकित उपाध्याय आदि मौजूद रहे।