पूंछरी क्षेत्र को पर्यटन स्थल के रूप में करें विकसित – संभागीय आयुक्त
भरतपुर, 12 जुलाई। संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को संभागीय आयुक्त सभाकक्ष में श्री गिरिराज गोवर्धन जी तीर्थ विकास परिषद के कार्यों से सम्बन्धित समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में संभागीय आयुक्त श्री सांवर मल वर्मा ने जिले में चल रहे परिक्रमा क्षेत्र के विकास की समीक्षा की साथ ही उन्होंने श्री गिरिराज तीर्थ क्षेत्र पूंछरी के संबंध में उक्त कार्य की प्रगति, नो कंस्ट्रक्शन जोन की अनुपालना की स्थिति, तीर्थ क्षेत्र में सतत सफाई व्यवस्था के संबंध में की गई कार्रवाई, पर्यटन विभाग का रेस्ट हाउस के स्वीकृत कार्यों में आ रही अनावश्यक विलंब, श्री गिरिराज गोवर्धन जी तीर्थ विकास परिषद के कोष की स्थिति एवं कोष वृद्धि के लिए किए गए प्रयास, परिक्रमा मार्ग में स्टोन एवं बोलार्ड कार्य के संबंध में जिला कलेक्टर द्वारा दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश तथा वो कार्य जो प्रारंभ नहीं हो सके इसके संबंध में चर्चा की और लक्ष्यानुरूप प्रगति के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि तीर्थ विकास परिक्रमा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए जरूरत की चीजों की पूर्ति करना बेहद आवश्यक है। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारीयों को परिक्रमा मार्ग के सौंदर्यकरण एवं परिक्रमार्थियों की सुविधा के लिए दो शौचालय, तीन एलईडी लाइट, 6 कैमरे, 10 रेस्ट बेंच एवं 50 पेड़ मय सुरक्षा जालिका बनवाने के लिए निर्देशित किया। इसके अलावा परिक्रमा मार्ग के अप्सरा कुंड में फ्लोटेड फाउंटेन तैयार करवाने हेतु स्वीकृत कराने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने श्रीनाथजी मंदिर एवं पूंछरी के लौठा पर लगे हुए सीसीटीवी यूनिट के माध्यम से प्रति दिवस परिक्रमा मार्ग की सतत निगरानी रखने को कहा।
बैठक में जिला कलक्टर लोकबंधु, जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीनिधि बीटी, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन रतन कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्रीमती बीना महावर सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।