सक्षम टीम ने दिव्यांग जन जागृति रथ का पुष्प वर्षा से किया सम्मान

Support us By Sharing

सक्षम राजस्थान संयोजिका एवं महिला प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. सरिता बंसल

गंगापुर सिटी|समदृष्टि क्षमता विकास एवं अनुसंधान मण्डल दिव्यांग हितार्थ संस्था राजस्थान सक्षम का दिव्यांग सेवा जन जागृति अभियान मित्तल आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में एंव दिव्यांग मित्र सम्मान समारोह भगवती पैलेस मे सम्पन्न हुआ..

माननीय अतिथि क्षेत्रीय संगठन मंत्री कमल कुमार जी , उदयपुर से भागचंद जी जिगारे, प्रांत सचिव राजेंद्र जी धाकड़ ,सह सचिव कृष्ण वल्लभ जी रामकेश सैनी जी , प्रांत कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र जी , महिला प्रकोष्ठ प्रभारी व‌ संभाग प्रभारी डॉ सरिता बंसल जी , नगर सभापति श्री शिवरतन अग्रवाल जी,सामाजिक कार्यकर्ता मनोज बंसल जी,प्राईवेट स्कूल शिक्षा परिवार के जिलाध्यक्ष डॉ अनुज कुमार शर्मा जी, डॉ बृजेन्द्र गुर्जर जी,मित्तल स्कूल के संस्था प्रधान धर्मेंद्र मित्तल जी,जिलाध्यक्ष सुधा गुप्ता ने भारत माता, सूरदास, लुइस ब्रेल, ऋषि अष्टावक्र जी के समक्ष दीप प्रजवलित कर कार्यक्रम शुभारंभ किया ।
मंच संचालन डॉ सरिता बंसल व जिला प्रमुख कुशला खूटेटा ने किया..
सबसे पहले शहर के सूरदास बच्चों ने स्वागत गान प्रस्तुत किया फिर दृष्टि बाधित प्रिया जोगी ने देश भक्ति गीत एवं सिंगर काजल जादो ने सक्षम वर्ग गीत बहुत ही मीठी आवाज़ से परफॉर्म किया..
शिक्षा क्षेत्र से पधारे सम्माननीय रीना पल्लीवाल जी , घनश्याम लाल जी गुप्ता ,महेश शर्मा,पार्षद गोविन्द पाराशर, भाजपा से सावित्री शर्मा जी ,हरिओम जी
ने अपनी सहभागिता निभाई।
जिला उपाध्यक्ष ममता खण्डेलवाल व कोषाध्यक्ष बबीता जिन्दल ने जानकारी दी कि चैतन्य दिव्यांग केन्द्र के बच्चों ने स्वागत गीत व भजनों की प्रस्तुति दी।
सभी सम्माननीय अतिथि गणों व कार्यक्रम में पधारे सभी का दिल जीत लिया बाल संत कवि सूरदास की उपाधि देकर सम्मानित किया गया..
जिला सचिव वर्षा नाटानी व सह सचिव सीमा अग्रवाल ने बताया कि हमारा सक्षम परिवार ऐसे बाल सूरदासो के लिए प्रशिक्षण दिलवाने का प्रयास करेगा..
जिससे वह अपना कैरियर बना सके.
अस्थिबाधित श्यामा प्रजापत जो बी एस सी पास है, सरकारी सर्विस के लिए तैयारी कर रही है।
सक्षम परिवार ने उन्हें व्हील चेयर दी..
सक्षम परिवार के संरक्षक नगरपरिषद सभापति शिवरतन जी व मनोज बंसल जी का महत्वपूर्ण सहयोग दिव्यांग भाइयों व बहनों को जरूर मिलेगा और सरकारी योजना की जानकारी प्रदान की..
अखबारों में समाचार पढ़कर बहुत सारे दिव्यांग भाई बहिन तलावड़ा ,छान गांव, अहमदपुर सेवा, गंगापुर से आये..
जो अपने हाथों में अखवार में छपे सक्षम परिवार की कटिंग लेकर आये.. बड़े खुश थे..
बोले हमने तो अखवारो में समाचार पढ़ा,आप आगे भी ऐसे ही कार्यक्रम करवाया करो
हम अवश्य आया करेंगे ।
तेज बारिश होने के बाबजूद भी बहुत सारे दिव्यांग भाई बहिनों ने आकर हम सबका मनोबल बढ़ा दिया ।
सक्षम सदस्य अतुल गौड़ जो
गंगापुर की एक ऐसी हस्ती जो खुद दिव्यांग होते हुए भी 98बार रक्तदान कर लोगों को जीवन दे चुके हैं राज. सक्षम ने कहा आप हम सबके लिए प्रेरणा है।
उनका टुपट्टा और प्रमाण पत्र देकर सम्मान किया गया..प्रिया जोगी सक्षम परिवार से बहुत आत्मीयता से जुड़ी हुई है ,वह विशेष रूप से जयपुर से कार्यक्रम में आकर हम सबका दिल जीत लिया..
कहते हैं हौंसले हो तो क्या करेगी बिध्न बाधाये..
ये तो जीवन के सुख दुख की तरह आते जाते रहते हैं।
प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से बने सभी दिव्यांग मित्रों को दुपट्टा व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया..राजस्थान सक्षम जन जागृति अभियान के तहत सैकड़ो बच्चों एवं लोगो ने राइटर रक्तदान नैत्र दान के फॉर्म भी भरे सभी बच्चों ने कहा आज हमें बहुत अच्छी जानकारी मिली है उसे घर जाकर सबको बताएँगे और हम भी दिव्यांगों का होंसला अवश्य बढ़ाएंगे इस भव्य शुभ संध्या के सक्षम कार्यक्रम मे डॉ वैशाली गर्ग, रेखा अग्रवाल, महेंद्र जादो, अंजना रावत साक्षी अग्रवाल, सुधा शर्मा, हरिओम जी सहित सैकड़ो कार्यकर्ता एवं लोग उपस्थित रहे..
अंत मे डॉ सरिता बंसल ने सबका आभार प्रकट करते हुए कहा की सेवा तन मन धन समय एवं उनका मनोबल बढ़ाकर और एक सही रास्ते की दिशा बताकर भी की जा सकती है दान सोच समझ कर सुपात्र को ही करे ऐसी विनती करते है ?


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *