विभिन्न प्रोजेक्ट के साथ संयोजिकाओ को गाइडलाइन दी

Support us By Sharing

माहेश्वरी महिला संगठन की भीलवाड़ा जिले की कमान अब प्रीति एवं भारती के हाथ में

भीलवाड़ा जिला माहेश्वरी महिला संगठन की कमान अब जिलाध्यक्ष पद पर प्रीति लोहिया एवं सचिव पद पर भारती बाहेती को मनोनयन कर हाथ में दी गई है

भीलवाड़ा जिला माहेश्वरी महिला संठगन
की बैठक का आयोजन संजय कॉलोनी माहेश्वरी महिला संगठन ने काशीपुरी माहेश्वरी भवन में आयोजित कि ,अखिल भारतीय माहेश्वरी महिला संगठन की संगठन मंत्री ममता मोदानी ने विभिन्न प्रोजेक्ट के बारे में चर्चा करते हुए संयोजिकाओं को गाइडलाइन देकर मार्गदर्शन दिया

अखिल माहेश्वरी महिला संगठन की संगठन मंत्री मोदानी के मार्गदर्शन से प्रीति लोहिया जिला अध्यक्ष, भारती बाहेती सचिव व निशा काकाणी को उपाध्यक्ष का मनोनय किया गया। कार्यक्रम के दौरान ममता, वीणा, मनोरमा ने प्रदेश अध्यक्ष सीमा कोगटा के साथ सभी मनोनयन पदाधिकारियों का स्वागत अभिनंदन किया गया|

जिला मीडिया प्रभारी उषा समदानी ने बताया कि प्रदेश उपाध्यक्ष संध्या आगीवाल, अंकिता राठी, प्रदेश संयुक्त मंत्री सुनीता मनिहार, प्रकल्प प्रभारी राधा न्याती, सह संयोजिकाएं, सभी तहसील अध्यक्ष व सचिव, क्षेत्रिय सभा के अध्यक्ष व सचिव का स्वागत किया गया| महेश वन्दना निशा काकाणी द्वारा दी गई व मंच संचालन शारदा माहेश्वरी ने किया। कार्यक्रम प्रभारी चंद्रकांता बाहेती थी
10 संयोजीकाओ का सम्मान किया गया
जिसमें आशा मूंदड़ा ,मधु डाड ज्योति देवपुरा बागोर, आशा माहेश्वरी,अनु मोदी उषा पटवारी मधु मारू शाहपुरा,विनीता नवाल प्रेमलता जागेटिया, इंदिरा अजमेरा सम्मिलित है

इस कार्यक्रम में जिला संगठनमंत्री दिव्या काल्या, वन्दना बाल्दी, मधु लढ़ा, आशा महेश्वरी, नगर अध्यक्ष सुमन सोनी सचिव सोनल माहेश्वरी, संजय कॉलोनी अध्यक्ष रेणु कोगटा, सचिव अनुपमा मंत्री ने सभी का आभार व्यक्त किया।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *