शाहपुरा भारत पेट्रोलियम के नए प्रोजेक्ट “विस्तार” की लांचिंग
भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड से विमलेंदु मंडल (राजस्थान स्टेट हेड एलपीजी)
नंदिश वधावन (राजस्थान DGM Marketing)
अभीजीत पॉल (टेरिटीरी मेनेजर अजमेर)राजस्थान
सेल्स एरिया ऑफिसर रजत वर्मा,सहायक सेल्स एरिया अस्सिटेंट हरीश उपाध्याय द्वारा शाहपुरा गैस डिस्ट्रीब्यूटर के गोदाम का निरीक्षण किया तथा भारत पेट्रोलियम के नए प्रोजेक्ट “विस्तार” के तहत ग्राहकों को और अधिक सुविधा और समय पर गैस सिलिंडर उपलब्ध करवाने हेतु 5 नए महिंद्रा इलेक्ट्रिक टेंपो को झंडा दिखाकर गैस सप्लाई के लिए रवाना किया।
अधिकारियों ने कहा कि महिंद्रा इलेक्ट्रिक का यह वाहन वितरक पर आर्थिक भार के साथ-साथ सभी सुविधा युक्त एवं कम खर्चे में अधिक उपयोगी साबित हो रहा है ।
राजस्थान स्टेट हेड विमलेंदु मंडल ने कहा कि सभी उपभोक्ताओं को मेडेंट्री इंस्पेक्शन (अनिवार्य सुरक्षा जांच) करवाना और सुरक्षा ट्यूब बदलवाना
अनिवार्य है
ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके । शाहपुरा गैस डिसटीब्यूटर
रामेश्वर सोलंकी
धनोप गैस डिस्ट्रीब्यूटर राजेश सोलंकी
श्री ठाकुर बाबा भारत गैस
कैलाश धाकड़ ने सभी उच्चाधिकारियों का साफा सोल पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत सत्कार किया एवं गैस एजेंसियों के वाहन चालक, गोदाम कीपर ,मैकेनिक एवं डिलीवरी मैन उपस्थित रहे।