18 जुलाई को युवा आक्रोश महा घेराव अजमेर में
कांग्रेस ने यूवाओ के साथ किया धोखा, 19 पेपर लीक होना युवाओं के लिए दुर्भाग्यपूर्ण -दामोदर अग्रवाल
भीलवाड़ा 13 जुलाई भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश द्वारा 18 जुलाई को युवा आक्रोश महा घेराव का विशाल प्रदर्शन अजमेर में आयोजित किया जाएगा इसको लेकर आज भाजपा जिला कार्यालय पर भाजपा प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल ने प्रेस वार्ता को संबोधित किया
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए दामोदर अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस ने युवाओं के साथ धोखा किया कांग्रेस सरकार में 19 पेपर लीक हुए जो युवाओं के साथ उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ है धोखा है राज्य सरकार महंगाई राहत के नाम पर ढकोसला कर रही है जो कार्ड बांट रही है उसमें केवल गहलोत का फोटो है राहत के नाम पर कुछ नहीं , 4.5 साल तक सरकार सोती रही क्या होता है आपसी लड़ाई मनमुटाव में उलझती रही, कांग्रेस के घोषणा पत्र में कहा था कि बिजली की दरें एक पैसा भी नहीं बढ़ाएंगे लेकिन कई बार बिजली की दरें बढ़ाने और सर चार्ज के नाम पर सरासर लूट की जा रही है एक तरफ तो 100 यूनिट बिजली की दरें फ्री दी, दूसरी तरफ सर चार्ज के नाम पर पैसा वसूल रही है सरासर धोखा है कर्नाटक में भी ऐसी ही घोषणा की थी लेकिन चुनाव के तुरंत बाद ₹2 .89 बिजली की दरें बढ़ाकर फिर धोखा किया
साथ ही कहा कि प्रदेश का युवा निराश हताश है पेपर लीक का मामला किसी माफिया का नहीं होकर बोर्ड के सदस्य का ही है एक ही परिवार के सदस्यों को नौकरी दी जा रही है जो सरासर गलत है प्रदेश की कांग्रेस सरकार 85 फ़ीसदी तक भ्रष्टाचार तक डूब चुकी है यूआईटी हेराफेरी की जगह हेरा फेरी में लगी हुई है शहर का पैसा अन्य जगह पर जा रहा है जो सरासर गलत है यूवाओ को महंगाई भत्ता ऊंट के मुंह में जीरा के समान है
युवा जनाक्रोश महा घेराव का पोस्टर विमोचन भाजपा प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष कुलदीप शर्मा जिला महामंत्री बाबूलाल टाक वेद प्रकाश खटीक ने किया
युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष कुलदीप शर्मा ने बताया कि 18 जुलाई को होने वाली अजमेर में विशाल युवा आक्रोश महा घेराव कार्यक्रम में भीलवाड़ा जिले से 2000 से अधिक युवा पूरे जोश उत्साह के साथ सम्मिलित होंगे