चिकित्सा शिविर में मरीजों का किया उपचार
नदबई, 13 जुलाई। क्षेत्र की ग्राम पंचायत करीली में होम्योपैथिक विभाग की ओर से निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें मरीजों की जांच पडताल कर निशुल्क उपचार किया गया। इससे पहले एसडीएम जोगेन्द्र सिंह ने विधिवत दीप प्रज्वलित कर चिकित्सा शिविर का शुभारम्भ किया। साथ ही निशुल्क चिकित्सा शिविर को जनकल्याणकारी कार्य बताते हुए अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित होने को कहा। बाद में एसडीएम ने चिकित्साकर्मियों को भी ईमानदारी से कार्य करते हुए अधिक से अधिक लोगों को चिकित्सा शिविर में लाभान्वित करने का संकल्प दिलाया।
समारोह में एसडीएम ने प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजना सहित विभागीय योजनाओं को लेकर भी चर्चा करते हुए महंगाई राहत शिविर में पंजीयन कराने व योजनाओं से लाभान्वित होने के लिए ग्रामीणों को जागरुक किया। बाद में चिकित्सा प्रभारी डॉं निरंजन सिंह के नेतृत्व में चिकित्सा टीम ने करीब दो सौ मरीजों की निशुल्क जांच पडताल कर उपचार किया। शिविर में भुसावर चिकित्सा प्रभारी डॉं मुकेश गोयल व ओमप्रकाश चौधरी भी मौजूद रहे।