बाइक भिड़न्त में महिला सहित तीन घायल
नदबई, 13 जुलाई। नदबई-डहरामोड मार्ग पर दो बाइकों की भिडन्त में एक महिला सहित तीन जनें घायल हो गए। घायलों को 108 एम्बूलेंस की सहायता से सीएचसी पर भर्ती कराया गया। सूत्रों के अनुसार हलैना थाना क्षेत्र के गांव नगला धरसौनी निवासी कौशल सिंह पुत्र गंगाराम, विपिन पुत्र केदार अपनी बाइक पर एक महिला को लेकर डहरामोड की ओर जा रहे। इसी दूसरी बाइक की चपेट से हादसा हो गया। जिसके चलते एक महिला सहित तीनों जनें घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सीएचसी पर भर्ती कराया गया।
ट्रक पलटने पर चालक घायल:- उधर, आगरा जयपुर राजमार्ग पर गांव हन्तरा के समीप असंतुलित होकर ट्रक पलटने से चालक घायल हो गया। पुलिस ने घायल को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। पुलिस सूत्रों की मानें तो अलवर निवासी चालक अपने ट्रक में मार्बल पत्थर लेकर अलवर से कानपुर जा रहा। इसी दौरान नींद की झपकी आने के चलते ट्रक पलट गया। हादसे में चालक घायल हो गया। बाद में चालक को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।