महंगाई राहत कैंप में एक साथ कई योजनाओं का लाभ पाकर काली देवी ने जताया सरकार का आभार
सवाई माधोपुर, 11 मई। राजस्थान सरकार ने जिस भावना से महंगाई राहत कैंप, प्रशासन गांवों/शहरों के संग अभियान शिविरों की शुरुआत की है, वह इसमें पूरी तरह खरे उतरते हुए जनभावनाओं को साकार कर रही है। महंगाई राहत कैंपों में आने वाले लोगों को एक ही छत के नीचे राज्य सरकार की प्रमुख योजनाओं के महंगाई से राहत के मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड हाथों-हाथ दिए जा रहे हैं।
पंचायत समिति चौथ का बरवाड़ा की ग्राम पंचायत बलरिया में आयोजित महंगाई राहत कैंप में एक साथ सरकार की प्रमुख योजनाओं के मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड पाकर जरूरतमन्द लोग निहाल हो उठे। इन्हीं में शामिल हैं पंचायत समिति चौथ का बरवाड़ा की ग्राम पंचायत बलरिया की मानपुर ढाणी निवासी काली देवी। जब काली देवी को गांव की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने बताया कि उनके बलरिया के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में महंगाई राहत कैंप एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर लगाया जा रहा है, तो वह अपना जनाधार कार्ड, घर व खेत का बिजली का बिल, नरेगा जॉब कार्ड और गैस की डायरी लेकर महंगाई राहत कैंप में पहुंची।
महंगाई राहत कैंप में जनाधार कार्ड से पंजीकरण करवाने के बाद काली देवी राज्य सरकार की प्रमुख योजनाओं मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा, मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, इन्दिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजन, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभ की पात्र मिली। काली देवी की राज्य सरकार की 10 प्रमुख योजनाओं में से 9 योजनाओं की पात्रता साबित होने पर उपखण्ड अधिकारी चौथ का बरवाड़ा उपेन्द्र शर्मा ने हाथों-हाथ उक्त योजनाओं के मुख्यमंत्री गारंटी काली देवी को सौंपे।
हाथों हाथ यह सब होता देख काली देवी बेहद खुश हुई और उसने प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत को धन्यवाद देते हुए कहा कि महंगाई राहत कैंप से मेरा जीवन सरल और सुगम बना है।