मतदान में मतदाताओं की शत-प्रतिशत सहभागिता सुनिश्चित करें: जिला निर्वाचन अधिकारी
सवाई माधोपुर, 14 जुलाई। विधानसभा आम चुनाव 2023 के दौरान आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियों के संबंध में शुक्रवार को जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के लिए नियुक्त किए गए नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारियों को चुनाव दायित्वों का निर्वहन पूर्ण जिम्मेदारी के साथ करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि समस्त नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी अपने-अपने प्रकोष्ठ से संबंधित कार्ययोजना तैयार कर आपसी समन्वय से कार्य करंे। उन्होंने कहा कि मतदाताओं की मतदान में शत-प्रतिशत सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए विद्यालय एवं महाविद्यायों में स्वीप गतिविधियां निरन्तर रूप से आयोजित की जाएं। उन्होंने युवा मतदाताओं कोे मतदान हेतु प्रेरित एवं मतदान प्रक्रिया के संबंध में जागरूक करने हेतु सोशल मीडिया के प्रत्येक घटक पर गतिविधियां बढ़ाकर फोलोवर्स की संख्या बढ़ाने के निर्देश सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक पंकज मीना को दिए है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिला रसद अधिकारी ज्ञानचन्द को चुनाव के दौरान आवश्यक सामग्री क्रय करने की तैयारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला परिवहन अधिकारी दयाशंकर गुप्ता को चुनाव के दौरान उपयोग में आने वाले वाहनों को निश्चित समयावधि में अधिग्रहित करने के निर्देश प्रदान किए।
उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश एवं मंशानुसार स्वतंत्र व निष्पक्ष निर्वाचन करवाना सुनिश्चित किया जाए। विभागीय अधिकारी विभिन्न शासकीय भवनों में स्थापित मतदान केन्द्रों की नियमित रूप से मॉनीटरिंग करें और संबंधित विभाग द्वारा आवश्यक होने पर रंगाई-पुताई, फर्श, खिडकी सहित अन्य मरम्मत कार्य करवाए जाएं। इसके अतिरिक्त कार्यालय के उपकरण व वाहन इत्यादि भी सही हालत में हों जिससे अधिग्रहण की स्थिति में चुनाव संपादन के दृष्टिगत किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पडे।
गंभीरता के साथ प्राप्त करें चुनाव प्रशिक्षण:- अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सूरज सिंह नेगी ने कहा कि विधानसभा चुनाव की गतिविधियां प्रारंभ होने के साथ ही आयोग की गाइडलाइन अनुसार चुनाव से जुडे अधिकारी-कर्मचारियों के प्रशिक्षण भी होंगे। उन्होंने कहा कि निर्बाध रूप से चुनाव सम्पन्न करवाने के लिए प्रशिक्षण की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। इसलिए शासकीय सेवक गंभीरता के साथ चुनाव प्रशिक्षण प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारियों का उनके अधीनस्थ कर्मचारी-अधिकारी का नाम प्रशिक्षण प्राप्त करने से न छूटे यह सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला, उपखण्ड अधिकारी उपेन्द्र शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।