इस्कॉन भक्तों के द्वारा यथार्थ गीता भेंट स्वरूप की जा रही प्रदान
प्रयागराज।इस्कॉन मंदिर गुजरात की तरफ से संपूर्ण भारत की पैदल यात्रा अखंड भारत का संदेश लेकर 1984 से शुरू है। इस्कॉन मंदिर के भक्तगण द्वारिका धाम से बद्रीनाथ ,जगन्नाथपुरी व रामेश्वरम कि यात्रा कर चित्रकूट के रास्ते अयोध्या के लिए प्रस्थान कर रहे हैं। शुक्रवार को शंकरगढ़ नगर में इन भक्तों की पदयात्रा देखते ही बन रही थी इस यात्रा में इस्कॉन मंदिर के भक्त गण हरे रामा हरे कृष्णा की धुन पर नाचते गाते बजाते नजर आए ।पदयात्रा में बैलगाड़ी पर भगवान कृष्ण और राधा जी की मूर्ति विराजमान रही जिसको देख कर नगरवासियों का मन प्रफुल्लित हो रहा था। इस्कान भक्तों के द्वारा यथार्थ गीता भेंट स्वरूप दी जा रही थी।