छात्र-छात्राओं के सुरक्षित परिवहन के उददेश्य से बालवाहिनी की बैठक आयोजित
भरतपुर, 15 जुलाई। बालवाहिनी योजना के सुचारू व सफल क्रियान्वयन के लिए जिला स्तर पर गठित संयोजक समिति की बैठक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र वर्मा की अध्यक्षता में जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में आयोजित की गयी।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र वर्मा ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को बालवाहिनी योजना में वर्णित विद्यालय स्तर पर सड़क सुरक्षा कमेटी बनाने हेतु निर्देशित किया साथ ही स्कूल स्तर पर स्कूली वाहनों के आने जाने हेतु एक सुरक्षित ट्रैफिक प्लान बनाने हेतु कहा। उन्होंने संस्था प्रधानों को भी वाहन चालकों की नियमित स्वास्थय जांच के साथ-साथ नेत्र जांच कराने हेतु भी निर्देश किये। उन्होंने परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग को संयुक्त रूप से स्कूल छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने हेतु कार्यक्रम आयोजित करने हेतु कहा। उन्होंने समस्त अभिभावकों से भी अपील की है वे अपने बच्चों को सुरक्षित वाहन से ही स्कूल भेजें व बच्चों को भी यातायात के प्रति जागरूक करें।
प्रादेशिक परिवहन अधिकारी जगदीश प्रसाद बैरवा द्वारा बालवाहिनी योजना के सम्बन्ध में परिवहन मुख्यालय जयपुर द्वारा जारी आदेश में वर्णित दायित्व एंव कर्त्तवयों की जानकारी समस्त उपस्थित सदस्यों को दी तथा परिवहन विभाग द्वारा समय-’समय पर बालवाहिनी योजना का पालन ना करने वाले वाहनों के विरूद्व की गयी कार्यवाही से अवगत कराया गया तथा भविष्य में संस्था प्रधानों को विभाग द्वारा पूर्ण सहयोग के लियें आश्वस्त किया।
अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) श्रीमती बीना महावर द्वारा बालवाहिनी योजना के सफल संचालन में स्कूल व अभिभावकों के आपसी समन्वय पर जोर देने हेतु कहा तथा शिक्षा विभाग को बालवाहिनी योजना की सख्ती से पालना करवाने के निर्देश दिये साथ ही जो विद्यालय बालवाहिनी योजना में लापरवाही बरत रहे हैं उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये एवं ऐसे छात्र-छात्रायें जो यातायात नियमों का उल्लघंन कर रहें हैं उनके विरूद्व मोटर वाहन अधिनियमों के तहत यातायात पुलिस एवं परिवहन विभाग को कार्यवाही करने के निर्देश प्रदान किये।
बैठक में शिक्षा उपनिदेशक प्रेमसिंह कुन्तल द्वारा बालवाहिनी योजना का पालन ना करने पर संस्था प्रधानों को उनकी मान्यता रदद करने सम्बन्धी प्रावधान के बारे में बताया तथा परिवहन व पुलिस विभाग से जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित विद्यालय जो बालवाहिनी का उपयोग कर रहे हैं उनकी भी जांच करवाने का आग्रह किया ।
जिला परिवहन अधिकारी अभय मुदगल द्वारा बालवाहिनी योजना की पालना ना करने वाले वाहनों के विरूद्व चलाये गये विशेष अभियान के बारे में अवगत कराया तथा कहा कि भविष्य में भी इसी प्रकार बालवाहिनी योजना की पालना ना करने वाले वाहनों के विरूद्व विभागीय उड़नदस्तों द्वारा समय-समय पर कार्यवाही की जायेगी। यातायात निरीक्षक देरावर सिंह ने बताया कि यातायात पुलिस द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के उल्लघंन करने पर समय-समय पर समझाइश की जा रही है।
बैठक में उपस्थित संस्था प्रधानों द्वारा अवगत कराया गया कि कुछ अभिभावक अपने स्तर भी वाहन व्यस्था कर छात्र-छात्राओं को स्कूल भेज रहे हैं जो सुरक्षित नहीं है इस पर अतिरिक्त जिला कलक्टर महावर ने ऐसे अभिभावकों से अपील की अभिभावक सुरक्षित वाहनों द्वारा ही बच्चों को स्कूल भेजें एवं बच्चों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करें।
बैठक में चिकित्सा विभाग के डॉ. अविरल चौधरी एवं अन्य विभागों के अधिकारी एवं सस्था प्रधान उपस्थित रहे।
————-