कांग्रेस सभी धर्मों को मानने वाली पार्टी – मालवीय
गिर्राज जी से मालवीय ने की प्रार्थना : अशोक गहलोत चौथी बार बने सीएम
ईआरसीपी के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर साधा निशाना
भरतपुर-कांग्रेस पार्टी सभी धर्मों को मानने वाली पार्टी है, हिंदू धर्म हो या मुस्लिम,चाहे हो ईसाई या सिक्ख,धर्म किसी व्यक्ति अथवा पार्टी का नहीं होता, धर्म पर सभी का अधिकार है। यह बात आज भरतपुर दौरे पर आए सिंचाई मंत्री महेंद्र सिंह मालवीय ने पूंछरी के लौठा स्थित दाऊजी महाराज मंदिर पर परिक्रमा के दौरान विशेष बातचीत करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से आग्रह करूंगा कि वह गिर्राज जी जाकर परिक्रमा अथवा दर्शन करें। गिर्राज जी हर किसी की मनोकामना पूर्ण करने वाले देवता है।
मंत्री मालवीय ने कहा कि वह गिर्राज जी से प्रार्थना करेंगे कि फिर से चौथी बार राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ही बने जिससे विकास को गति मिलती रहे। उन्होंने ये भी कहा कि सभी धर्मों के मंदिर, गिरजा घरों, गुरुद्वारा, मस्जिद का विकास मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी द्वारा कराया गया है। उन्होंने कहा कि वे इंद्र देवता से प्रार्थना करते हैं कि राजस्थान में खूब बरसात हो ताकि किसान खुशहाल रह सके।
मालवीय ने ईआरसीपी के मुद्दे पर कहा कि ईआरसीपी बसुन्धरा सरकार में बनी थी लेकिन, सरकार बदलने पर जब कांग्रेस का राज आया तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित तमाम मंत्रियों ने केंद्र सरकार को पत्र लिखे व व्यक्तिगत आग्रह कर योजना को लागू करवाने की मांग की। इस योजना को राष्ट्रीय परियोजना में शामिल करने की बार बार मांग की और खुद प्रधानमंत्री ने राजस्थान दौरे के दौरान मंच से इस योजना के राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने की घोषणा भी की, लेकिन वह केवल घोषणा बनकर ही रह गई। उन्होंने कहा कि ईआरसीपी राज्य के 13 जिलों के किसानों की फसल की सिंचाई के लिये जीवन दायनी है। लेकिन केंद्र सरकार राजनीति के चलते योजना को लागू न करके किसानों के साथ अन्याय कर रही है। केंद्र सरकार में जल संसाधन मंत्री जो राजस्थान से सांसद है वह भी इस योजना को राष्ट्रीय योजना में घोषित नही करवा सके। उन्होंने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट योजना में इस योजना को लागू करने के लिए 14 हजार करोड रुपए मंजूर किए हैं और 1 महीने में ईआरसीपी के कार्य को लेकर टेंडर कर दिए जाएंगे। राजस्थान के किसानों के लिये फसलों की सिंचाई की व्यवस्था करवा दी जाएगी।
इस दौरान उन्होंने दूध की धार चढ़ाते हुए गिरिराज जी की सप्तकोसीय परिक्रमा दी और प्रदेश की खुशहाली की कामना की। इस मौके पर दाऊजी महाराज मंदिर में विजय बाबा के सानिध्य में पूजा अर्चना भी की।