बयाना कस्बे में 6 करोड़ से बनेगी नई सड़कें, मुख्यमंत्री ने किया वर्चुअल लोकार्पण
बयाना 15 जुलाई। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा के अनुसार बयाना कस्बे के विभिन्न वार्डो में बनने वाली नई व सीमेंटेड सड़कों के निर्माण के लिए शनिवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वीसी के माध्यम से वर्चुअल लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने वर्चुअल लोकार्पण करते हुए कहा कि सरकार अपनी बजट घोषणाओं को क्रियान्वित करने व उन्हें कार्य रूप देकर साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है। जिस पर सरकार युद्ध स्तर पर कार्य कर रही है। इस दौरान उन्होंने महंगाई राहत कैंपों में शामिल की गई 10 प्रमुख जनकल्याणकारी योजनाओं पर भी प्रकाश डालते हुए कहा कि इनके दूरगामी परिणाम भी आमजन के लिए राहत देने वाले होंगे। बयाना के पंचायत समिति सभागार में आयोजित इस वर्चुअल कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी अमीलाल यादव, तहसीलदार अमित शर्मा, विकास अधिकारी जतन सिंह गुर्जर व पालिकाध्यक्ष विनोद बट्टा सहित अन्य अधिकारी व गणमान्य लोग एवं पार्षद आदि मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में आयोजकों की अदूरदर्शिता व कम्यूनिकेशन के अभाव के चलते आमजन की सहभागिता नगण्य रही और कुर्सियां खाली पड़ी रही।