10 अगस्त को करेंगे पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर संसद का घेराव
रेलवे के लाखों कर्मचारी लेंगें प्रदर्शन में भाग पुरानी पेंशन स्कीम बहाली के लिए बने संयुक्त मोर्चे ने किया है आव्हान
गंगापुर सिटी 15 जुलाई।न्यू पेंशन स्कीम के विरोध में एवं पुरानी पेंशन स्कीम बहाली की मांग को लेकर कर्मचारियों का चल रहा आंदोलन बृहद रूप लेता जा रहा है। आगामी 10 अगस्त को संसद पर लाखों नौजवान कर्मचारियों के साथ में घेराव करने का निर्णय पुरानी पेंशन बहाली के लिए बने कर्मचारियों के संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर ले लिया गया है। अब इसके क्रियान्वयन का समय है। गत दिवस वेस्ट सेंट्रल रेलवे एंप्लाइज यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन यूनियन कार्यालय में इंजीनियरिंग शाखा के कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि पश्चिम मध्य रेलवे से महामंत्री मुकेश गालव के नेतृत्व में कोटा जबलपुर और भोपाल मंडल के 30,000 से अधिक कर्मचारी संसद प्रदर्शन पर पहुंचने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। और यूनियन इसकी तैयारियों में जुट चुकी है। जैन ने कहा कि न्यू पेंशन स्कीम के खिलाफ एवं पुरानी पेंशन स्कीम की मांग को लेकर कर्मचारियों का यह सबसे बड़ा विरोध प्रदर्शन है इसके बाद भी यदि सरकार अपने कर्मचारियों की मांग को पूरा नहीं किया तो फिर आम हड़ताल की संभावना को कोई नकार नहीं सकता। जैन ने इस अवसर पर सभी कर्मचारियों से संसद पर 10 अगस्त को विरोध प्रदर्शन में भाग लेने का आह्वान किया है। मीटिंग में इस अवसर पर संगठनात्मक मुद्दों पर भी चर्चा की गई। कर्मचारियों ने बताया कि रेलवे अस्पताल में स्टाफ की भारी कमी के कारण व्यवस्थाएं गड़बड़ा गई है दर्जनों नर्सिंग स्टाफ के पद खाली पड़े हुए हैं अस्पताल में दवाइयों का अभाव चल रहा है विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा लिखी गई दवाइयां मरीजों को नहीं मिल रही है बल्कि उसके एवज में दूसरे दवाइयों को ही पकड़ा दिया जाता है। इससे कर्मचारियों मे आक्रोश बढ़ रहा है। कर्मचारियों ने यूनियन को बताया कि इस गर्मी के मौसम में भी रेल प्रशासन अस्पताल जैसी महत्वपूर्ण जगह पर डेजर्ट कूलर नहीं लगा पाया जिसके कारण मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी प्रकार इंजीनियरिंग विभाग के दर्जनों कर्मचारियों की सीनियर सेक्शन इंजीनियर द्वारा गोपनीय रिपोर्ट को खराब करने का मामला भी यूनियन के समक्ष रखा। कर्मचारियों ने अपनी पदोन्नति आवेदक प्रमोशन एव स्वयं की इच्छा पर स्थानांतरण, कार्यस्थल की समस्याओं,रेल आवासों से संबंधित समस्याओं एवं बारिश के कारण पैदा हुई समस्याओं पर भी चर्चा की। इस अवसर पर यूनियन के शाखा सचिव सुरेंद्र मिल्की ने कहा कि रेलकर्मचारियों की समस्याओं के निदान के लिए शीध्र कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर यूनियन के पदाधिकारी विनोद कुमार, इमरान खान, हरीमोहन गुर्जर लोको शाखा के सचिव राजेश चाहर,लोकेश्वर मुद्गल ऋतुराज सिंह प्रेम सिंह बी पी सिंह नरेश बेरवा वीरेंद्र बेरवा विजय सिंह ठेंगला, नवल सिंह राजेश शिवकुमार शर्मा विजय बैरवा दशरथ शर्मा सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।