मंदिर में गंदगी फैलाए जाने का विरोध किए जाने पर पुजारी को पीटकर किया लहूलुहान
प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर थाना लालापुर अन्तर्गत ओढगी तरहार गांव के पश्चिम तालाब पर बने सार्वजनिक मंदिर परिसर में गंदगी फैलाए जाने तथा बरगद के पेड़ की डाल काटे जाने का विरोध करने पर मंदिर के पुजारी को शेषधर प्रजापति पुत्र रामखेलावन प्रजापति निवासी गिधार ने पत्थर मारकर लहूलुहान कर दिया।
लोगों ने जानकारी देते हुए बताया की रामखेलावन प्रजापति एक दबंग किस्म का व्यक्ति है हिंदू देवी देवताओं के प्रति इसकी कोई आस्था नहीं है बल्कि धर्मों के नाम पर विरोध करते रहता है। इसके घर के लोग जानबूझकर मंदिर परिसर में तथा मंदिर परिसर में लगे हैंडपंप पर घर का जूठा बर्तन धोकर गंदगी फैलाते हैं,और मना करने पर पूरा परिवार यह कहता है कि यह मंदिर किसी के बाप का नहीं है हमारी जो मर्जी होगी वह हम करेंगे। रामखेलावन प्रजापति बहुत पुराना दस नंबरी व्यक्ति है जो लालापुर निवासी रामभरोस विश्वकर्मा तथा ओढगी की एक महिला की हत्या के जुर्म में अभियुक्त भी रह चुका है इसके पास आज भी नशेड़ियों का जमावड़ा लगता है। आज सुबह जैसे ही मंदिर में पूजा अर्चना के लिए पुजारी अशर्फी लाल यादव पहुंचा हैण्ड पम्प पर फैली हुई गंदगी को देखकर कहा ये अच्छी बात नहीं है बातों ही बातों में शेषधर प्रजापति पुत्र रामखेलावन प्रजापति ने अशर्फी लाल यादव को पत्थर मारकर लहूलुहान कर दिया।मंदिर व्यवस्थापक पवन तिवारी द्वारा मंदिर के पुजारी को थाना लालापुर में प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज कराते हुए इलाज हेतु सीएचसी शंकरगढ़ ले जाया गया।