नवागंतुक एडीओ पंचायत शंकरगढ़ कुर्सी संभालते ही घिरे विवादों के घेरे में
प्रत्याशी अंजू देवी ने कोटे की खुली बैठक को लेकर निरस्त करने की उठाई मांग
प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर विकासखंड शंकरगढ़ में नवांगतुक एडीओ पंचायत राम शिरोमणि तिवारी के चार्ज संभालते ही आरोपों की झड़ी लगनी शुरू हो गई और विवादों के घेरे में घिरते दिख रहे हैं। बता दें कि भारी लापरवाही का खामियाजा पिछले तबादला लिस्ट में कई अधिकारियों को भुगतना पड़ा है अगर यही रवैया रहा तो आने वाले दिनों में नवागंतुक एडीओ पंचायत और सचिव पर गाज गिरना तय है। ग्राम सभा चकशिवचेर में शुक्रवार को सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान को लेकर खुली बैठक का आयोजन हुआ। ग्राम प्रधान सहित ब्लॉक के एडीओ पंचायत, सचिव व अन्य अधिकारियों सहित भारी पुलिस फोर्स मौजूद रही। बावजूद उसके खुली बैठक को लेकर ग्राम सभा के ग्रामीण घोर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं जानकारी देते हुए कोटे की प्रत्याशी अंजू देवी ने कहा कि नाबालिग लड़कियों को भी साड़ी पहना कर कतारों में लगाया गया और ना ही इनका आधार कार्ड चेक किया गया बल्कि इनके कम उम्र को देखते हुए भी नजर अंदाज किया गया ऐसे में कोटे की खुली बैठक को लेकर निरस्त करने की मांग की गई है। वहीं खुली बैठक में एडीओ पंचायत और सचिव के प्रति गांव की जनता में भारी आक्रोश देखने को मिला। जबकि स्वच्छ और तेज तर्रार विकास खंड अधिकारी शंकरगढ़ रामविलास राय ने हर बैठक में ब्लाक अधिकारियों को कड़े निर्देश दे रखे हैं कि जिम्मेदारी और ईमानदारी पूर्वक गांव के विकास में तत्पर होकर कार्य करें साथ ही समस्याओं का निदान करें। फिर भी निर्देशों का सख्ती से पालन नहीं हो पा रहा है जिससे ब्लॉक के अधिकारियों पर सवालिया निशान खड़ा हो रहा है अगर ऐसे ही एडीओ पंचायत और सचिव का कार्यकाल रहा तो कैसे हो पाएगा गांव का निष्पक्षता से समुचित विकास यह अपने आप में अहम और एक बड़ा सवाल है। इस बाबत जब एडीओ पंचायत से जानकारी ली गई तो गोलमोल जवाब देकर अपना पल्ला झाड़ते नजर आए।