केंद्र की योजनाओं में बुनियादी ढांचे के विकास पर जोर – सांसद दीया कुमारी
राजसमंद 16 जुलाई। मांग और पूर्ति के राजनीतिक खेल में अमूमन मांगें अटकी ही रहती है लेकिन राजसमंद संसदीय क्षेत्र इस मामले में हमेशा ही भाग्यशाली रहा है। हम यहां उस जनप्रतिनिधि के सफल प्रयासों की चर्चा कर रहे हैं जिसके मुख से निकले किसी भी शब्द ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। हर बोल रामबाण बनकर परिणाम तक पहुंचा या शिखर छूने के करीब है। सांसद दीया कुमारी के अप्रतिम और अथक प्रयासों से राजसमंद संसदीय क्षेत्र को एक बार फिर से बड़ी उपलब्धि प्राप्त हुई है।
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने केंद्रीय सड़क अवसंरचना निधि सीआरआईएफ के तहत राजसमंद लोक सभा क्षेत्र को बड़ी खुशखबरी प्रदान करते हुए सांसद दीया कुमारी को पत्र के द्वारा सड़कों की चैड़ाई और सुदृढीकरण के लिए176 किमी की सात सड़कों के लिए 211 करोड़ रु की स्वीकृति की सूचना प्रेषित की है।
सांसद दीया कुमारी ने पी एम मोदी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त करते हुए कहा की केंद्र सरकार की योजनाएं ग्रामीण और शहरी बुनियादी ढांचे के विकास पर केंद्रित है। यह केंद्र की दूरदर्शी सोच है, जिसका परिणाम राष्ट्र की आर्थिक उन्नति में सहायक सिद्ध होगा।
सांसद सूत्रों के अनुसार इस स्वीकृति में एमडीआर 202 केलवाडा – ओलादर चैराहा राजसमंद से भादसोडा चैराहा चित्तौडगढ वाया सापोल – मुण्डोल – राजनगर – रीको रोड – सोमनाथ चैराहा – जेके सर्कल – रेलमगरा – गिलुण्ड – कपासन – शनि महाराज सड़क चैडाईकरण व सुदृढीकरण कार्य 34.70 किमी, एस एच 49 बीटी रोड़ – मावली से नाथद्धारा तक सड़क सुदृढीकरण कार्य 15.50 किमी, एसएच 58 जोधपुर से भीम नेशनल हाईवे 8 तक वाया विनाकिया – रजोला – सोजत सिटी – रेंदिरी – भैंसना – सोजत रोड़ – कांटालिया – बाबन तक चैडाईकरण व सुदृढीकरण कार्य 2.50 किमी, एमडीआर 243 उचियाडा – बिलासपुर – कात्यासनी – बुटाटी सडक सुदृढीकरण व चैडाईकरण कार्य 44 किमी
एसएच 86 मेड़ता सिटी – गोटन रोड़ सुदृढीकरण कार्य 34 किमी, एमडीआर 243 डांगावास से कुडकी डिस्ट्रिक्ट बॉर्डर तक चैडाईकरण व सुदृढीकरण कार्य 9.80 किमी, एमडीआर 244 रेन से पिपाड़ा जिला सीमा तक चैडाईकरण व सुदृढीकरण कार्य 57.90 किमी तथा एमडीआर 245 मेडतासिटी से चम्पापुर जिला सीमा तक चैडाईकरण व सुदृढीकरण कार्य 21.65 किमी शामिल हैं।