मुख्य विकास अधिकारी ने जल संरक्षण विषय पर रचित पुस्तिका ‘‘समग्र जल-प्रबन्धन’’ का किया विमोचन
प्रयागराज। “यह संकल्प निभाना है-हर एक बूॅद बचाना है” विषय बिन्दु पर भूजल सप्ताह (16 जुलाई से 22 जुलाई) का उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार के द्वारा सर्किट हाउस के सभागार में किया गया, जिसमें जनपद के अधिकारियों के अतिरिक्त स्वंय सेवी संस्था के सदस्य, आर्किटेक्ट्स, होटल/मैरिज हाल एसोसिएशन के पदाधिकारी, उद्योग/व्यापार के सदस्य, जल संरक्षण पर कार्य करने वाली संस्थाओं के सदस्य इत्यादि प्रतिभागियों द्वारा सम्बोधित किया गया।
सर्वप्रथम मुख्य विकास अधिकारी द्वारा द्वीप प्रज्जवलित कर समारोह का उद्घाटन किया गया।समीक्षा सिंह, द्वारा उद्घाटन गीत प्रस्त्तुत किया गया। आर0पी0सिंह, प्रोफेसर इलाहाबाद विश्वविद्यालय द्वारा प्रस्तुतीकरण के माध्यम से बतलाया गया कि भूजल के अत्यधिक जल निष्कर्षण के कारण स्थिति यह बन गयी है कि यदि 18 वर्षो तक जल का उपयोग को समुचित रूप से प्रतिबन्धित कर दिया जाए, तो भूगर्भ जल सामान्य स्थिति में आ सकेगा। श्री समाज शेखर, जल संरक्षण कार्यकर्ता द्वारा गिरते जल स्तर पर चिन्ता व्यक्त करते हुए ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में जल संरक्षण कार्यक्रम को अत्यधिक व्यवस्थित रूप से चलाने पर बल दिया गया। एस0बी0पाण्डेय, ग्रामीण विकास समिति, प्रयागराज, द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में उनकी संस्था द्वारा किये गये कार्यो को प्रस्तुतीकरण के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। लालजी सिंह (गांधी जी) श्रमजीवी सेवा समिति, प्रयागराज द्वारा जल बचत के विभिन्न पहलूओं पर ध्यान केन्द्रित कराया गया तथा संस्था के सदस्यों द्वारा लोकगीत गाकर जल के संरक्षण से ही जीवन सम्भव है पर प्रकाश डाला गया जो सराहनीय रहा।मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जल संरक्षण विषय पर रणविजय निषाद द्वारा रचित पुस्तिका समग्र जल-प्रबन्धन का विमोचन किया। उन्होंने समस्त विभागों को निर्देशित किया कि दिनांक 22 जुलाई 2023 तक प्रत्येक दिवस भूजल सप्ताह के अन्तर्गत किये गये कार्यो को भूगर्भ जल विभाग को फोटो सहित उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।रविशंकर पटेल, हाइड्रोलाजिस्ट द्वारा भूगर्भ जल अधिनियम-2019 के अन्तर्गत पंजीकरण/अनापत्ति प्रमाण पत्र हेतु प्रतिभागियों को प्रेरित करने के साथ-साथ जल संरक्षण हेतु शपथ ग्रहण कराया गया। अर्चना सिंह, हाइड्रोलाजिस्ट द्वारा कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन किया गया। धन्यवाद-ज्ञापन एषा सिंह, जिला परियोजना अधिकारी, जिला गंगा समिति द्वारा किया गया । यह भी सूच्य है कि 18 जुलाई 2023 को प्रातः बजे भूगर्भ जल विभाग एवं लघु सिंचाई विभाग के समन्व्य से चन्द्रशेखर आज़ाद पार्क से विकास भवन तक प्रभात फेरी निकाली जायेगी।