सोमवती अमावस्या पर घुश्मेश्वर महादेव दर्शनों को उमड़े भक्त

Support us By Sharing

सोमवती अमावस्या पर घुश्मेश्वर महादेव दर्शनों को उमड़े भक्त

शिवाड़ 17 जुलाई द्वादश ज्योतिर्लिंग महादेव मंदिर में श्रावण महोत्सव के दूसरे सोमवार सोमवती अमावस्या एवं हरियाली अमावस्या का दिन होने से भक्ति एवं श्रद्धा का ज्वार चरम पर रहा। दिनभर बादल छाए रहने व रिमझिम बारिश के चलते मौसम सुहावना रहा। भक्तों का निजी वाहनों एवं रेलगाड़ी व रोडवेज प्राइवेट बसों द्वारा भोले के दरबार में सुबह से शाम तक आने का सिलसिला लगा रहा जिससे दिन भर घुशमेश्वर नगरी भोले के जयकारों से गुंजायमान रही।
मंदिर परिसर भक्तों के हर हर महादेव तड़क बम महामृत्युंजय पूजा पाठ ओम नमः शिवाय मंत्र उच्चारण के साथ मंदिर में स्थापित शिवलिंग का भक्त जलाभिषेक रुद्राभिषेक बेलपत्र चंदन भांग धतूरा इतर प्रसाद दक्षिणा चढ़ाकर पूजा-पाठ अर्चना करते नजर आए श्रद्धालु भोले बाबा के दर्शन करने हेतु पंक्ति में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते रहे। वही मंदिर प्रांगण में पुलिसकर्मी वरिष्ठ कर्मचारी व्यवस्था बनाए हुए दिखाई दिए।
ट्रस्ट व्यवस्थापक राम राय चैधरी ने बताया कि दिनभर मंदिर कोई महिलाओं के रंग बिरंगी पोशाक रंगों में रंगा था आज सोमवती अमावस्या के साथ हरियाली अमावस्या का दिन होने के कारण क्षेत्रीय लोगों की अपेक्षा के साथ बाहर दूरदराज जयपुर तो सवाई माधोपुर करौली निवाई बूंदी कोटा से आने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। इस अवसर पर ट्रस्ट पदाधिकारी प्रेम प्रकाश शर्मा लोकेंद्र सिंह लल्लू लाल महावर राम राय चैधरी सत्यनारायण मिश्रा वेणी माधव शर्मा प्रमोद शर्मा सहित अन्य सदस्य आने वाले गणमान्य व्यक्तियों का माला साफा पहनाकर दुपट्टा पहना कर स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत करते नजर आए।
घुश्मेश्वर ट्रस्ट अध्यक्ष प्रेम प्रकाश शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार व्यवस्था विभाग द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आज सोमवार को देवस्थान विभाग के भरतपुर सहायक आयुक्त केके खंडेलवाल विभाग के कई अधिकारी विधि विधान के अनुसार पूजा अर्चना कर आम जन की सुख समृद्धि की कामना की।
भक्त भोले बाबा के दर्शनों के बाद देव गिरी पर्वत पर बने घुशमेश्वर गार्डन में बनी लक्ष्मी दुर्गा 32 फीट ऊंची हनुमान प्रतिमा कृष्णा लीलाओं एवं 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कर पेड़ की छाया में उपवास खोल आनंद लेती नजर आ रही थी।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *